Jammu: कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, एक माह में 600 को किया चालान

बीते करीब एक माह में जिला पुलिस ने बिना मास्क पहने घूम रहे 600 लोगों के चालान काटे इसके अलावा 80 दुकानदारों और अन्य प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों को बिना इजाजत अंजाम दे रहे लोगों के विरुद्ध संबंधित पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:32 PM (IST)
Jammu: कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, एक माह में 600 को किया चालान
शहर के विभिन्न हिस्सों में घूमकर यह सुनिश्चित कर रहे है कि कोई भी कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन ना करें।

जम्मू, जागरण संवाददाता । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच वायरस की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन ना करने वालों से जिला जम्मू पुलिस सख्ती के साथ पेश आ रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में घूम कर यह सुनिश्चित कर रहे है कि कोई भी कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन ना करें।

यदि कोई दुकान प्रशासन के आदेश का उल्लंघन कर खुली नजर आती है तो मौके पर ही दुकान को सील कर उसके मालिक के विरुद्ध संबंधित पुलिस थाने में मामला दर्ज किया जाता है। इसी प्रकार बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों का चालान किया जा रहा है।

बीते करीब एक माह में जिला पुलिस ने बिना मास्क पहने घूम रहे 600 लोगों के चालान काटे इसके अलावा 80 दुकानदारों और अन्य प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों को बिना इजाजत अंजाम दे रहे लोगों के विरुद्ध संबंधित पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

एसएसपी जम्मू चंदन कोहली ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश का पालन करने की अपील की है। वहीं जम्मू संभाग की बात करे तो बीते सप्ताह (9 से 16 मई) पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे 3823 लोगों के चालान काटे थे। 12 लोगों पर शारीरिक दूरी का पालन न करते हुए पकड़ा था। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 103 लोग गिरफ्तार किए गए। इस मामले में पुलिस ने 91 एफआइआर दर्ज की हैं।

chat bot
आपका साथी