Jammu Kashmir : पुलिस ने वृद्ध मतदाताओं की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, पीठ पर उठा मतदान केंद्रों तक पहुंचाया

नियंत्रण रेखा पर बालाकोट गांव के निवासी 78 वर्षीय मुहम्मद हुसैन मतदान केंद्र जाने के लिए रास्ते में थे लेकिन उनका बेटा थक गया क्योंकि वह अपने पिता को कंधे पर उठाकर मतदान केंद्र तक ला रहा था और अपने पिता को स्टेशन तक ले जाने में असमर्थ हो गया

By VikasEdited By: Publish:Sun, 13 Dec 2020 12:45 PM (IST) Updated:Sun, 13 Dec 2020 12:45 PM (IST)
Jammu Kashmir : पुलिस ने वृद्ध मतदाताओं की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, पीठ पर उठा मतदान केंद्रों तक पहुंचाया
एएसपी पुंछ के निजी सुरक्षा अधिकारी ने वृद्ध मुहम्मद हुसैन को अपनी पीठ पर उठा लिया

राजौरी, जागरण संवाददाता । जम्मू कश्मीर पुलिस के पुलिसकर्मियों ने रविवार को राजौरी और पुंछ के वृद्ध मतदाताओं के लिए मदद का हाथ बढ़ाया और कईयों का दिल जीत लिया। बालाकोट डीडीसी निर्वाचन क्षेत्र के बसूनी गांव की रहने वाले 80 वर्षीय मुहम्मद फरीद जो चल नहीं सकते उन्हें परिवार के सदस्य कंधे पर उठाकर मतदान केंद्र तक ला रहे थे, लेकिन रास्ता अधिक होने के कारण वह थक गए और वहां पर तैनात पुलिस के जवानों ने उन्हें अपने कंधों पर उठा लिया और मतदान केंद्र तक पहुंचाया। मतदान के बाद भी पुलिस के जवानों ने फिर से उन्हें कंधे पर उठाकर वापस घर तक पहुंचाया।

नियंत्रण रेखा पर बालाकोट गांव के निवासी 78 वर्षीय मुहम्मद हुसैन मतदान केंद्र जाने के लिए रास्ते में थे, लेकिन उनका बेटा थक गया क्योंकि वह अपने पिता को कंधे पर उठाकर मतदान केंद्र तक ला रहा था और अपने पिता को स्टेशन तक ले जाने में असमर्थ हो गया, जिसके बाद एएसपी पुंछ के निजी सुरक्षा अधिकारी ने वृद्ध मुहम्मद हुसैन को अपनी पीठ पर उठा लिया और उसे मतदान केंद्र तक ले गया, जहां उसने अपना वोट डाला।

वर्दी में पुरुष न केवल चुनाव में सुरक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि सर्वोत्तम संभव तरीके से मदद करने का भी विस्तार करते हैं और यह नागरिक जनता और सुरक्षा बलों के बीच संबंधों को मजबूत करता है। एएसपी पुंछ खालिद अमीन ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम न केवल सुरक्षा प्रदान करें बल्कि सभी की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं।

chat bot
आपका साथी