क‌र्फ्यू के दौरान पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

जागरण संवाददाता, जम्मू : रविवार को तीसरे दिन शहर में जारी क‌र्फ्यू के चलते पुलिस कर्मियों न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 08:00 AM (IST)
क‌र्फ्यू के दौरान पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
क‌र्फ्यू के दौरान पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

जागरण संवाददाता, जम्मू : रविवार को तीसरे दिन शहर में जारी क‌र्फ्यू के चलते पुलिस कर्मियों ने शहरवासियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। अव्यवस्था का आलम शहर की जीवन रेखा कहे जाने वाले तवी पुल बिक्रम चौक में देखने को मिला। बिक्रम चौक में पुलिस कर्मियों ने कंटीले तार लगाकर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया। पुलिस कर्मियों का अमानवीय चेहरा उस समय देखने को मिला जब दो एंबुलेंस में अस्पताल जा रहे मरीजों को भी बिक्रम चौक में रोक लिया गया। एंबुलेंस में सवार मरीजों के रिश्तेदारों ने इस दौरान पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन भी किया, लेकिन वहां तैनात एसडीपीओ सब डिवीजन गांधी नगर सुनैना वानी ने किसी की भी एक न सुनी। राहगीरों ने इस दौरान जम्मू कठुआ रेंज के डीआइजी विवेक गुप्ता को फोन पर संपर्क किया, जिन्होंने एसपी सिटी साउथ विनय शर्मा को मौके पर भेजा। एंबुलेंस को तो किसी तरह से अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन इसके बाद पुलिस कर्मियों ने बिक्रम चौक में वाहन चालकों पर लाठीचार्ज कर दिया। हालांकि इस वाहन चालकों के पास जिला आयुक्त जम्मू रमेश कुमार द्वारा जारी क‌र्फ्यू पास भी था, इसके बावजूद पुलिस कर्मियों ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वहीं, पुलिस का कहर जानीपुर, सुभाष नगर, बन तालाब इलाकों में देखने को मिला। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनके इलाके में तैनात कश्मीर पुलिस की आ‌र्म्ड कंपनी के जवान जबरन उनके घर में घुस आए और मारपीट करने के बाद घर में तोड़फोड़ भी की। लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया तो पुलिस कर्मी उनके बच्चों को जबरन पकड़ कर थाने ले गए और उनके विरुद्ध जानीपुर पुलिस थाने में मामले को दर्ज कर लिया। पुलिस पर सरकारी कर्मचारियों ने उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। सरकारी पहचान पत्र होने के बावजूद उन्हें अपने कार्यालयों पर काम के लिए नहीं जाने दिया जा रहा।

-------------

फोटो 46 सहित

पूर्व विधायक पर फूटा एसडीपीओ का गुस्सा

जम्मू : भाजपा के सिटी नार्थ के पूर्व विधायक राजेश गुप्ता की वहां तैनात एसडीपीओ सब डिवीजन गांधी नगर सुनैना वानी से जम कर कहासुनी हुई। विधायक अपने वाहन में ज्यूल चौक से बिक्रम चौक की ओर जा रहे थे। इस दौरान बिक्रम चौक में पुलिस कर्मियों ने तारबंदी कर मार्ग को बंद कर दिया था। विधायक ने सुनैना वानी से बात कर तार को हटाने के लिए कहा ताकि उनका वाहन बिक्रम चौक से गुजर जाए। विधायक ने उनके पास जिला आयुक्त जम्मू द्वारा जारी क‌र्फ्यू पास होने की बात भी कही। इस पर एसडीपीओ भड़क गई और पूर्व विधायक को वापस चले जाने के लिए कहा दिया। इस पर पूर्व विधायक और महिला पुलिस अधिकारी के बीच जम कर बहस हुई। इसके बाद पूर्व विधायक को वापस लौटना पड़ा।

chat bot
आपका साथी