दिल को छू गया दो आत्माओं के मिलन का नाटक कुंजु चैंचलो

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी की ओर से आयोजित वार्षिक न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 08:00 AM (IST)
दिल को छू गया दो आत्माओं के मिलन का नाटक कुंजु चैंचलो
दिल को छू गया दो आत्माओं के मिलन का नाटक कुंजु चैंचलो

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी की ओर से आयोजित वार्षिक नाट्योत्सव में शुक्रवार को यूनिसन कल्चरल ट्रुप की ओर से संदीप वर्मा के निर्देशन में डोगरी नाटक 'कुंजु चैंचलों' का मंचन किया गया।

एनडी जम्वाल के लिखे नाटक 'अल्लड गोल्ली वीर सिपाही' को ही कुंजु चैंचलों के नाम से मंचित किया गया। इस काव्यात्मक डोगरी नाटक को संस्कृत नाटकों की शैली में दर्शाया गया। नाटक एक लोक गीत पर आधारित है, जिसमें कुंजु और चैंचलों की प्रेम कहानी को दर्शाया गया है। इस नाटकीय प्रस्तुति का निर्देशन, डिजाइ¨नग के साथ-साथ लाइ¨टग और संगीत भी दिल को छूने वाला रहा। नाटक के पहले ही दृश्य में दो आत्माएं मिलती दर्शाई गई हैं। एक दिन आत्माओं को मिलते हुए पहरे पर बैठा राजा का सिपाही देख लेता है। वह डर जाता है। जातर करवा कर वह जानना चाहता है कि जो दृश्य उसने देखा है, आखिर वह क्या था। इस पर उसे बताया जाता है कि यह दो प्रेमियों, कुंजु और चैंचलों की आत्माएं हैं, जो आज भी रावी किनारे मिलती हैं। उस समय वह सिपाही कहता है कि कुंजु तो उसके साथ युद्ध में था। इसके साथ नाटक फ्लैश बैक में चला जाता है। पता चलता है कि कुंजु को युद्ध के दौरान एक साजिश के तहत मरवाया गया। राजा की गोल्ली चैंचलों इसी इंतजार में है कि उसका योद्धा लौट के आएगा। एक दिन जब उसे पता चलता है कि कुंजु मर चुका है, उसकी रावी किनारे, जो मुलाकात होती है, वह कुंजु की आत्मा से होती है। उसी दिन वह भी रावी में जान दे देती है ताकि आत्माओं का सच्चा मिलन हो सके। नाटक में कुंजु की भूमिका मृदुल राज आनंद और चैंचलों की भूमिका अमर चौहान ने निभाई। राजा की भूमिका संदीप वर्मा ने निभाई। जोगी अजीत शर्मा और शुभम शर्मा थे। विवेक संगोत्रा, दीवांक्षी सभीखी, आयन अली, हर्ष नंदन, अनिल शर्मा, ने अपनी भूमिका से न्याय किया। संगीत परमजीत टीटू ने दिया। इसे नियंत्रित अमन संग्राल, पंकज हंडू ने किया। लाइट डिजाइ¨नग जुनेद काक ने की। सेट मोहित पुरी जबकि वेशभूषा अनिल शर्मा, दीवांक्षी सभीखी ने डिजाइन की। मेकअप शिव देव ¨सह ने किया।

chat bot
आपका साथी