Jammu : फार्मासियुटिकल एसोसिएशन ने सीआइएसएफ को भेंट की सैनिटाइजिंग मशीन

जम्मू एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ के जवान खुद भी सुरक्षित रहे और आने-जाने वाले यात्री भी सुरक्षित सफर कर सके इसके लिए जम्मू फार्मासियुटिकल डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने शनिवार को अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए सीआइएसएफ को सैनिटाइजिंग मशीन व सैनिटाइजर लिक्वड भेंट किया।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 08:37 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 08:37 PM (IST)
Jammu : फार्मासियुटिकल एसोसिएशन ने सीआइएसएफ को भेंट की सैनिटाइजिंग मशीन
उच्च स्तरीय सैनिटाइजिंग मशीन में सैनिटाइजर लिक्वड को दस माइक्रान में परिवर्तित करने की क्षमता है

जम्मू, जागरण संवाददाता : कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों के बीच जम्मू एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ के जवान खुद भी सुरक्षित रहे और आने-जाने वाले यात्री भी सुरक्षित सफर कर सके, इसके लिए जम्मू फार्मासियुटिकल डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने शनिवार को अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए सीआइएसएफ को सैनिटाइजिंग मशीन व सैनिटाइजर लिक्वड भेंट किया। इस उच्च स्तरीय सैनिटाइजिंग मशीन में सैनिटाइजर लिक्वड को दस माइक्रान में परिवर्तित करने की क्षमता है जो किटाणु मारने की क्षमता रखते है।

एसोसिएशन के प्रधान व चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व प्रधान राकेश गुप्ता के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जम्मू एयरपोर्ट जाकर डिप्टी कमांडेंट एसएस गिल को यह मशीन भेंट की। राकेश गुप्ता ने इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट को विश्वास दिलाया कि कोविड-19 से लड़ने के लिए सीआइएसएफ को भविष्य में भी अगर किसी तरह के सहयोग की जरूरत होगी तो एसोसिएशन हर संभव सहयाेग देगी।

गुप्ता ने इस मौके पर बताया कि यह मशीन और इसका सैनिटाइजर लिक्वड पानी में होने वाले सभी किटाणुओं को मारने की क्षमता रखता है और इससे निकलने वाले सैनिटाइजर का माइक्रान इतना कम है कि इससे फागिंग करने से फर्श भी गीला नहीं होता। सैनिटाइजर लिक्वड के बारे में जानकारी देते हुए राकेश गुप्ता ने कहा कि इंसानों व कपड़ों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। एसोसिएशन के सदस्यों ने इस मौके पर सीआइएसएफ अधिकारियों को मशीन का इस्तेमाल करके भी दिखाया। इस मौके पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष ब्रिजेश गुप्ता, महासचिव राजन गुप्ता व सचिव रविंद्र गंदराल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी