Jammu Kashmir: जम्मू यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक गतिविधियां सुचारू करने की इजाजत, पॉलीटेक्निक काॅलेजों की परीक्षाएं स्थगित

जम्मू यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक गतिविधियां सुचारू रूप से शुरू हो गई है। जम्मू यूनिवर्सिटी में गत दिनों कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर जिला प्रशासन जम्मू ने गत दिनों जम्मू यूनिवर्सिटी कैंपस को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:19 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:23 PM (IST)
Jammu Kashmir: जम्मू यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक गतिविधियां सुचारू करने की इजाजत, पॉलीटेक्निक काॅलेजों की परीक्षाएं स्थगित
जम्मू यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक गतिविधियां सुचारू रूप से शुरू हो गई है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । जम्मू यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक गतिविधियां सुचारू रूप से शुरू हो गई है। जम्मू यूनिवर्सिटी में गत दिनों कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर जिला प्रशासन जम्मू ने गत दिनों जम्मू यूनिवर्सिटी कैंपस को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था।

जम्मू के डिप्टी कमिश्नर अंशुल गर्ग की तरफ से जारी आदेश के तहत जम्मू यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में गत दिनों कोरोना टेस्ट किए गए थे। अब जम्मू यूनिवर्सिटी ने जिला प्रशासन से कहा था कि आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं इसलिए पाबंदियां उठा ली जाएं और प्रशासनिक गतिविधियां आयोजित करने की अनुमति दी जाए। जम्मू यूनिवर्सिटी में जो भी लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे, उनको आइसोलेट किया गया है और कोरोना की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने जम्मू यूनिवर्सिटी को प्रशासनिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलाने की इजाजत दे दी है।

पॉलीटेक्निक काॅलेजों की परीक्षाएं स्थगित, 17 अप्रैल से परीक्षाएं करवाई जानी थी

जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजूकेशन ने पाॅलीटेक्निक कॉलेजों के पहले, तीसरे, पांचवें और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी है। यह फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए किया गया है। बोर्ड की 15 मार्च की अधिसूचना के तहत 17 अप्रैल से परीक्षाएं करवाई जानी थी। बोर्ड ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखने के बाद विद्यार्थियों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए परीक्षाएं टालने का फैसला किया है।

chat bot
आपका साथी