Corona in Jammu Kashmir : 25 प्रतिशत क्षमता के साथ स्वीमिंग पूल खोलने की अनुमति, रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक काेरोना कर्फ्यू

कोरोना की स्थिति में सुधार को देखते हुए सिनेमा हाल थियेटर और मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत दे चुकी है। जम्मू कश्मीर के किसी भी जिले में वीकेंड कर्फ्यू लागू नहीं है।पहले की तरह बारहवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थी स्कूलों में पढ़ाई के लिए जा सकते है

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 12:31 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 12:31 PM (IST)
Corona in Jammu Kashmir : 25 प्रतिशत क्षमता के साथ स्वीमिंग पूल खोलने की अनुमति, रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक काेरोना कर्फ्यू
स्वीमिंग पूल 25 फीसद क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो :  केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में कोरोना के हालात में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए सरकार ने स्वीमिंग पूल खोलने की अनुमित दे दी है। साथ ही उन जिलों में रात का कर्फ्यू ग्यारह बजे से लेकर सुबह छह बजे तक होगा जिन जिलों में कोरोना की संक्रमण दर 0.2 फीसद है या साप्ताहिक मामले 250 से कम है। अन्य जिलों में रात का कर्फ्यू 9 बजे से लेकर सुबह छह बजे तक होगा। कोरोना की कम संक्रमण दर वाले जिलों में रात का कर्फ्यू दस बजे से लेकर सुबह छह बजे तक था जिसे अब रात ग्यारह बजे कर दिया है। स्वीमिंग पूल 25 फीसद क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। सभी जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कोरोना व्यवहार को लागू करना सुनिश्चित बनाएंगे। वहीं इंडोर व आउट डोर समारोहों में लोगों के इकट्ठा होने की सीमा 25 रहेगी।

यह फैसला मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता की अध्यक्षता में हुई राज्य कार्यकारी समिति ने 16 अक्टूबर 2021 को हुई बैठक में लिया। मुख्य सचिव मेहता ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव , वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग के प्रमुख सचिव, जम्मू और कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर, पुलिस अधिकारियों के साथ जम्मू कश्मीर में कोरोना की स्थिति का जायजा लिया। राज्य कार्यकारी समिति ने आपदा प्रबंधन कानून 2005 की धारा 24 के तहत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए पहले से जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना होगा। सरकार पहले ही

कोरोना की स्थिति में सुधार को देखते हुए सिनेमा हाल, थियेटर और मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत दे चुकी है। जम्मू कश्मीर के किसी भी जिले में वीकेंड कर्फ्यू लागू नहीं है।पहले की तरह बारहवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थी स्कूलों में पढ़ाई के लिए जा सकते है लेकिन सीटिंग क्षमता पचास फीसद से अधिक नहीं होनी चाहिए। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की वैक्सीनेशन जरूरी है तो दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के बाद ही स्कूल में जाने की इजाजत होगी। प्रतिस्पर्धा की परीक्षाओं के लिए कोचिंग सेंटर पहले की तरह खुले रहेंगे।

उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति पहले ही दी गई है। स्टाफ व विद्यार्थियों को वैक्सीन लगी हुई होनी चाहिए। जिला प्रशासन से कहा गया है कि वे वैक्सीनेशन के अभियान में तेजी लाएं। श्रीनगर जिला में कोरोना संक्रमण के मामले अधिक होने पर वैक्सीनेशन के अभियान में तेजी लाकर सौ फीसद लक्ष्य हासिल किया जाए। राज्य सड़क परिवहन बस सेवा को पहले ही बहाल किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी