Jammu Kashmir Weather Update : अब राहत भरी धूप के बाद ठंडी रातें करने लगी बेचैन, जम्मू-कश्मीर में इन दिनों न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे

पूरे जम्मू-कश्मीर में इन दिनों न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। कश्मीर लेह कारगिल में तो अधिकतर क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे चल रहा है।अधिकतम तापमान तीन दिनों की धूप के बाद सामान्य से ऊपर पहुंच गया है।

By VikasEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 07:46 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 07:46 PM (IST)
Jammu Kashmir Weather Update : अब राहत भरी धूप के बाद ठंडी रातें करने लगी बेचैन, जम्मू-कश्मीर में इन दिनों न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे
पूरे जम्मू-कश्मीर में इन दिनों न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है।

जम्मू, जागरण संवाददाता । पिछले दिनों उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद रात की बढ़ती ठंड बेचैन करने लगी है।वहीं लगातार तीसरे दिन खिली धूप के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर आ गया है। दिन में धूप सेकने का तो खूब मजा लिया जा रहा है लेकिन गिरते न्यूनतम तापमान की बजह से रातें बेहाल करने लगी हैं।पिछले दिनों हुई बर्फबारी का असर रात को देखने को मिल रहा है। पूरे जम्मू-कश्मीर में इन दिनों न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। कश्मीर, लेह, कारगिल में तो अधिकतर क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे चल रहा है।अधिकतम तापमान तीन दिनों की धूप के बाद सामान्य से ऊपर पहुंच गया है।

बर्फबारी के कारण बंद हुआ श्रीनगर-लेह मार्ग और मुगल रोड अभी भी बंद पड़ा है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तरफा यातायात आम दिनों की तरह जारी है। शनिवार को श्रीनगर से जम्मू के लिए गाडि़यों को रवाना किया गया। रविवार को मौसम साफ रहने पर जम्मू से श्रीनगर के लिए गाड़ियां छोड़ी जाएंगी।

शेर-ए-कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय की मौसम विशेषज्ञ डा. वीना शर्मा अनुसार रविवार को जम्मू में मौसम साफ रहने के बाद बादल छाएंगे। वहीं कश्मीर में आंशिक बादल छाए रहेंगे। लेह, कारगिल में अांशिक बादल छाए रहने के बाद घने बादल छाएंगे।दिसंबरर 3 तक बारिश के आसार नहीं हैं। उसके बाद फिर से पश्चिमी विक्षोभ का दवाब बनता दिख रहा है।इस बीच मौसम सामान्य के आसपास ही रहने की संभावना है।

कहां कितना रहा तापमान

स्थान अधिकतम न्यूनतम जम्मू 24.3 8.6 कटड़ा 22.3 9.4 बटोत 16.0 6.9 बनिहाल 15.6 5.2 भद्रवाह 17.1 0.8 श्रीनगर 13.5 -2.2 गुलमर्ग 4.0 -5.6 पहलगाम 8.0 -5.2 कुपवाड़ा 12.9 -1.0 लेह 1.4 -9.6 कारगिल 4.4 -11.1 

chat bot
आपका साथी