गुरु पर्व पर सांबा जिले के गुरुद्वारों में उमड़ी संगत

संवाद सहयोगी रामगढ़ श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाशोत्सव उपलक्ष्य में सांबा जिले के सब सेक्ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:00 AM (IST)
गुरु पर्व पर सांबा जिले के गुरुद्वारों में उमड़ी संगत
गुरु पर्व पर सांबा जिले के गुरुद्वारों में उमड़ी संगत

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाशोत्सव उपलक्ष्य में सांबा जिले के सब सेक्टर रामगढ़ के अलावा विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में हर तरफ रौनक का आलम रहा। सुबह तड़के ही क्षेत्र के विभिन्न गुरुद्वारों में शबद कीर्तन व गुरुओं की महिमा के प्रसार पर कार्यक्रम आयोजित हुए। विजयपुर क्षेत्र के सेंट्रल गुरुद्वारा विजयपुर, गड़वाल, करालियां, थलोडी, बंदराल, रैका, राडा, झंग, नंदपुर, दग, नंगा, केसो, कमोर, खानपुर, पखडी, बरोटा, कौलपुर, चक-सलारियां अन्य में हर तरफ श्री गुरू गोबिद सिंह जी के के प्रकाशोत्सव की धूम रही। स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधन की तरफ से प्रकाशोत्सव उपलक्ष्य में संगत की सेवा के लिए विशेष समारोह भी आयोजित किए गए। वहीं, गुरुद्वारा प्रबंधन इकाई कमेटियों की तरफ से इस पावन मौके पर संगत की सेवा में अटूट गुरु के लंगर व प्रसाद छबीलों का आयोजन भी किया गया। श्री गुरू गोबिद सिंह जी के इस प्रकाशोत्सव उपलक्ष्य में जिला गुरुद्वारा प्रबंधन सांबा ने सिख संगत को हार्दिक बधाई भी दी।

कोविड-19 के चलते गुरु रविदास की शोभायात्रा रद

संवाद सहयोगी, सांबा : कोविड 19 के चलते गुरु रविदास के जन्मोत्सव पर इस वर्ष निकाली जाने वाली शोभायात्रा रद कर दी गई है। गुरु रविदास सभा के प्रधान भगवान दास अत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया गया कि कोविड 19 के चलते शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। बैठक का आयोजन सभा के महासचिव तारा चंद द्वारा किया गया। इस अवसर पर तारा चंद ने कहा कि सांबा के मुख्य बाजार में स्थित मंदिर में जगह कम है इसलिए इस बार गुरु रविदास जी का जन्मोत्सव 27 फरवरी को दियानी में बने गुरु रविदास के नए भवन में मनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह दियानी के नए भवन में पहुंचे और आशीर्वाद प्राप्त करें।

chat bot
आपका साथी