पटवारियों के समय पर न मिलने पर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी बिश्नाह तहसील कार्यालय में तैनात पटवारियों के समय से न मिलने से लोग परेशान है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:10 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:10 AM (IST)
पटवारियों के समय पर न मिलने पर प्रदर्शन
पटवारियों के समय पर न मिलने पर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : तहसील कार्यालय में तैनात पटवारियों के समय से न मिलने से लोग परेशान हैं। आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को पटवारी के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने आई महिला विष्णु देवी ने कहा कि पिछले 2 महीने से लगातार दीपक पटवारी की तलाश में आ रही है। उसका कोई पता नहीं चलता। इस कारण काम नहीं हो पाता। हम थक-हार कर उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। खजूर सिंह पठानिया ने बताया कि पटवारी दीपक के पास कई पटवार हलके हैं। हम उनसे मिलने कई दिन से आ रहे हैं। तहसील व निजी कार्यालय में भी वह नहीं मिलते। पूछने पर कभी डीसी आफिस, तो कभी एसडीएम आफिस जाना बताया जाता है। कभी कहा जाता है कि फील्ड में गए हैं। इसलिए हम जिलाधीश जम्मू से अपील करते हैं इन पटवारियों के बारे में स्पष्ट जानकारी रजिस्टर में दर्ज होनी चाहिए, ताकि लोगों को समस्या न आए। जिस हलके में वह जा रहा है, उसकी भी जानकारी दर्ज हो। सुरेश कुमार ने कहा कि सारा रिकार्ड पटवारियों के पास रहता है। जब किसी को कोई नकल चाहिए होती है, कोई फर्द लेना होता है, कोई जमीनी मसला सुलझाना होता है तो लोगों को परेशान होना पड़ता है। लोगों का कहना है कि इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसका जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए। इस मसले पर तहसीलदार बिश्नाह सोहन लाल राणा ने कहा कि अगर लोगों को कोई शिकायत है तो मेरे पास आते। वैसे पटवारियों को तो हलके में कहीं भी जाना पड़ता है। फिर भी हम इस मसले को गंभीरता से लेंगे।

chat bot
आपका साथी