Jammu Kashmir: पंकज, मदन और सातिका ने एएससीए लेवल-1 का कंडशिनिंग कोर्स उत्तीर्ण किया

खेलों को प्रोत्हसाहित करने वाले रंजीत कालरा और राजेश गिल ने पंकज मदन और सातिका को इस शानदार उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 04:02 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 04:02 PM (IST)
Jammu Kashmir: पंकज, मदन और सातिका ने एएससीए लेवल-1 का कंडशिनिंग कोर्स उत्तीर्ण किया
Jammu Kashmir: पंकज, मदन और सातिका ने एएससीए लेवल-1 का कंडशिनिंग कोर्स उत्तीर्ण किया

जम्मू, जागरण संवाददाता। युवा, सेवा एवं खेल विभाग में कार्यरत पंकज, मदन और सातिका ने आस्ट्रेलिया, स्ट्रैंथ एंड कंडिशनिंग कोचिंग एसोसिएशन (एएससीए) द्वारा आयोजित लेवल-वन स्ट्रैंथ एंड कंडिशनिंग कोच कोर्स सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) द्वारा आस्ट्रेलिया, स्ट्रैंथ एंड कंडिशनिंग कोचिंग एसोसिएशन को मान्यता प्राप्त है। इस एसोसिएशन से अगर कोई भी खेल शिक्षक या खिलाड़ी किसी भी तरह का कोचिंग कोर्स करता है तो वे भविष्य में खिलाड़ियों को कोचिंग दे सकेंगे।

युवा, सेवा एवं खेल विभाग में पंकज सासन फिजिकल एजूकेशन लेक्चरार, मदन मोहन और सातिका फिजिकल एजूकेशन टीचर के पद पर कार्यरत हैं। कोर्स उत्तीर्ण करने के उपरांत उक्त खेल शिक्षकों को जल्द ही एसोसिएशन की ओर से सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा। युवा, सेवा एवं खेल विभाग अब इन खेल शिक्षकों की सेवाएं खिलाड़ियों को शारीरिक रूप से फिट रखने और अन्य खेल गतिविधियों के लिए ले सकेंगे।

इसी बीच खेलों को प्रोत्हसाहित करने वाले रंजीत कालरा और राजेश गिल ने पंकज, मदन और सातिका को इस शानदार उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी है। उन्हाेंने उम्मीद जताई कि अब भविष्य में केंद्र शासित प्रदेश के खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन होगा और उन्हें फिटनेस सहित अन्य कोर्स के लिए बाहर का रुख नहीं करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी