Jammu Traffic Police: ट्रैफिक पुलिस के नए फरमान से दो पहिया वाहन चालकों में दहशत

बिना हेलमेट दोपहिया वाहन पर सवार होने वाले यात्रियों की चालान काटे जा रहे हैं। डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस ट्रैफिक शिवाली कोतवाल ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों में नाके लगाए गए। इस दौरान जिन दोपहिया वाहन सवारों ने हेलमेट नहीं पहनी थी के चालान काटे।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:57 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:57 AM (IST)
Jammu Traffic Police: ट्रैफिक पुलिस के नए फरमान से दो पहिया वाहन चालकों में दहशत
लोगों का गुस्सा देख नाके पर तैनात पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले।

जम्मू, जागरण संवाददाता: यातायात नियमों का पालन करवाने वाली ट्रैफिक पुलिस जम्मू के नए फरमान से दोपहिया वाहनों में सवार होने वाले यात्रियों के होश उड़ हुए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने दो पहिया वाहनों पर सवार होने वाले चालक व उसके पीछे बैठने वाले यात्री के लिए हेलमेट को अनिवार्य कर दिया है।

बिना हेलमेट दोपहिया वाहन पर सवार होने वाले यात्रियों की चालान काटे जा रहे हैं। डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस ट्रैफिक शिवाली कोतवाल ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों में नाके लगाए गए। इस दौरान जिन दोपहिया वाहन सवारों ने हेलमेट नहीं पहनी थी के चालान काटे।

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यातायात कानून के तहत दोपहिया वाहनो का सवार होने वाले यात्रियों के लिए हेलमेट अनिवार्य है। वहीं, संशोधित यातायात कानून के तहत जुर्माने की राशि की गुना बड़ा दी गई है। जिसे लोगों को जुर्माना चुकाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

नाकों पर ट्रैफिक कर्मियों से हो रही नोकझोंक: ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जब से दोपहिया वाहन सवार लोगों के लिए हेलमेट को अनिवार्य कर दिया है तब से लगातार ट्रैफिक कर्मियों को लोगों के गुस्से को झेलना पड़ रहा है। डोगरा चौक पर नाके के दौरान स्कूटी सवार दो युवतियों का हेलमेट ना पहनने पर चालान काटने पर वे भड़क गई। दोनों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। युवतियों के समर्थन में वहां से गुजर रहे लोग भी आ गए। लोगों ने ट्रैफिक कर्मियों के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त किया। लोगों का गुस्सा देख नाके पर तैनात पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले। 

chat bot
आपका साथी