पांचवें चरण में 541 सरपंच हलकों में 1209 उम्मीदवार मैदान में

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव के लिए 541 सरपंच ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 03:10 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 03:10 AM (IST)
पांचवें चरण में 541 सरपंच हलकों में 1209 उम्मीदवार मैदान में
पांचवें चरण में 541 सरपंच हलकों में 1209 उम्मीदवार मैदान में

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव के लिए 541 सरपंच हलकों के लिए 1209 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा 4297 पंच वार्डो के लिए 4723 उम्मीदवार मैदान में हैं। पांचवें चरण के लिए मतदान और मतगणना 29 नवंबर 2018 को की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने बताया कि पांचवें चरण के लिए जिला कुपवाड़ा में 68 सरपंच हलकों के लिए 140 उम्मीदवार और 582 पंच वार्डो के लिए 467 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिला बांडीपोरा में 20 सरपंच हलकों के लिए 27 उम्मीदवार और 146 पंच वार्डो के लिए 86, जिला बारामुला में 45 सरपंच हलका के लिए 45 उम्मीदवार और 395 पंच हलका के लिए 126, जिला गांदरबल में 9 सरपंच हलका के लिए 26 उम्मीदवार और 71 पंच वार्ड के लिए 63, जिला बडगाम में 35 सरपंच हलका के लिए 30 उम्मीदवार और 303 पंच वार्डो के लिए 106, जिला पुलवामा में 37 सरपंच हलका के लिए 18 उम्मीदवार और 291 पंच वार्डो के लिए 44, जिला शोपियां में 14 सरपंच हलका के लिए 2 उम्मीदवार और 104 पंच वार्ड के लिए 14 उम्मीदवार, जिला कुलगाम में 25 सरपंच हलका के लिए 2 और 185 पंच वार्ड के लिए 10 उम्मीदवार, जिला अनंतनाग में 61 सरपंच हलका के लिए 41 और 457 पंच वार्डो के लिए 90 उम्मीदवार, जिला डोडा में 36 सरपंच हलका के लिए 136 तथा 258 पंच वार्डो के लिए 538 उम्मीदवार, जिला रामबन में 18 सरपंच हलका के लिए 71 और 134 पंच वार्डो के लिए 277 उम्मीदवार, जिला ऊधमपुर में 43 सरपंच हलका के लिए 184 उम्मीदवार और 325 पंच वार्डों के लिए 764 उम्मीदवार, जिला रियासी में 23 सरपंच हलका के लिए 94 उम्मीदवार और 183 पंच वार्डो के लिए 399, जम्मू में 48 सरपंच हलका के लिए 175 उम्मीदवार और 374 पंच वार्डों के लिए 833, जिला राजौरी में 40 सरपंच हलका के लिए 169 उम्मीदवार और 330 पंच वार्डो के लिए 609 और जिला पुंछ में 19 सरपंच हलका के लिए 59 उम्मीदवार और 159 पंच वार्डों के लिए 297 उम्मीदवार मैदान में हैं।

chat bot
आपका साथी