10 गरीबों से 50 हजार रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार

लोगों की इस शिकायत के बाद पूरी रणनीति के तहत एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते सचिव को पकड़ लिया। टीम ने उनके कार्यालय व घर में भी छापा मारकर तलाशी लेकर दस्तावेज भी जब्त किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 05:34 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 05:34 AM (IST)
10 गरीबों से 50 हजार रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार
10 गरीबों से 50 हजार रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, राजौरी : जम्मू कश्मीर में भ्रष्टाचार के दीमक को जड़ से हटाने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई जारी है। बुधवार को जम्मू संभाग के पुंछ जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 गरीब परिवारों से 50 हजार रिश्वत लेते पंचायत सचिव को एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कार्यालय में फाइलों को भी खंगाला। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अनुसार एक सरपंच की शिकायत के बाद दराबा खटाना पंचायत में सचिव ग्रामीण विकास विभाग के पद पर तैनात मुहम्मद शरीफ पर कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि शरीफ के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह 10 बेघर और गरीब लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) की पहली किस्त जारी करने के लिए प्रति फाइल पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। इससे लोग परेशान थे। उन्होंने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के समक्ष की। लोगों की इस शिकायत के बाद पूरी रणनीति के तहत एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते सचिव को पकड़ लिया। टीम ने उनके कार्यालय व घर में भी छापा मारकर तलाशी लेकर दस्तावेज भी जब्त किए। आरोपित सचिव को पकड़ने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम उसे जम्मू के लिए रवाना हो गई। क्षेत्र के लोगों का आरोप था कि पंचायत सचिव बिना रिश्वत के काम नहीं करते और जो व्यक्ति इन्हें पैसे देता उनके काम ही किए जाते है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अमल में लाया जाए ताकि ग्रामीण विकास विभाग में फैले भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।

chat bot
आपका साथी