सरपंच पर हमले के खिलाफ एकजुट हुए पंचायत के लोग

संवाद सहयोगीआरएसपुरा पंचायत सई कलां में पिछले दिनों सरपंच देव राज पर हुई हमले के खिल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 01:45 AM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 01:45 AM (IST)
सरपंच पर हमले के खिलाफ एकजुट हुए पंचायत के लोग
सरपंच पर हमले के खिलाफ एकजुट हुए पंचायत के लोग

संवाद सहयोगी,आरएसपुरा : पंचायत सई कलां में पिछले दिनों सरपंच देव राज पर हुई हमले के खिलाफ पंचायत के लोग लामबंद हो गए हैं। पंचायत के लोगों ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो पंचायत के लोग उग्र आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे।

पंचातय सई कलां में पीड़ित सरपंच देव राज चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें थाना प्रभारी अरनिया हरजीत सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान पंचायत के लोगों ने सरपंच पर हुए हमले कि निदा करते हुए पुलिस से इस मामले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सरपंच देव राज ने कहा कि वो इस बात से संतुष्ट है कि पुलिस ने उन पर हुए हमले पर तुंरत कार्रवाई करते हुए इसमें डीडीसी सुचेतगढ़ सहित चार लोगों पर मामला दर्ज किया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों ही सई में कुछ लोगों ने बैठक कर उनपर हुए हमले को झूठा बताया था और कहा था कि पंचायत के लोग सरपंच के खिलाफ हैं, लेकिन शुक्रवार की बैठक के माध्यम से उनको वो जवाब देना चाहते हैं कि पंचायत के लोग पूरी तरह उनके साथ है और वो इस बात से भी खफा है कि उनके सरपंच पर हमला हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए सई व क्षेत्र के लोगों को गुमराह कर रहे हैं पर जमीनी स्तर पर लोगों को सच्चाई पता है। बैठक में सरपंच निकोवाल विजय चौधरी सहित पंचायत के पंच व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी