पान ब्रांड ने लांच किए अपने खाद्य उत्पाद

जागरण संवाददाता जम्मू जम्मू परमानंद एंड संस फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने प्रतिष्ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 07:05 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 07:05 AM (IST)
पान ब्रांड ने लांच किए अपने खाद्य उत्पाद
पान ब्रांड ने लांच किए अपने खाद्य उत्पाद

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू : परमानंद एंड संस फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने प्रतिष्ठित पान ब्रांड के तहत अपने खाद्य उत्पादों की रेंज जम्मू-कश्मीर के बाजार में लांच की है। कंपनी ने पान ब्रांड का बेसन, दालें, मैदा, सूजी, पोहा, दलिया व बासमती चावल को स्थानीय बाजार में उतारा है। कंपनी के ये खाद्य उत्पाद विभिन्न मात्रा की पैकिग में उपलब्ध हैं। कंपनी की ओर से शहर के होटल केसी रेजीडेंसी में डिस्ट्रीब्यूटर-डीलर्स मीट का आयोजन किया गया। इस मौके पर रिटेलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रधान यशपाल गुप्ता मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता कंपनी के डायरेक्टर महाबीर मित्तल ने की। यशपाल गुप्ता व महाबीर मित्तल ने पान ब्रांड खाद्य उत्पादों की रेंज लांच की। यशपाल गुप्ता ने पान ब्रांड के खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं करती। इसी कारण आज देश में उनके उत्पाद बुलंदियां छू रहे हैं। कंपनी के डायरेक्टर महाबीर मित्तल ने पान ब्रांड की विशेषता पर रोशनी डालते हुए कहा कि वर्ष 1973 में पान ब्रांड का सफर शुरू हुआ था। तब से लेकर घरेलू बाजार में बेहतरीन खाद्य उत्पाद पेश करने के लिए प्रयासरत रहे। इसमें सफलता भी मिली। कार्यक्रम के दौरान कंपनी के सुपर स्टाकिस्ट मैसर्स दीपक ट्रेडिग कंपनी के दीपक गुप्ता, प्रधान ट्रेडर्स फेडरेशन वेयर हाउस, नेहरू मार्केट रतन गुप्ता समेत अन्य डिस्ट्रीब्यूटर व डीलर्स मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी