पुंछ में हिरासत से भागने की फिराक में पाकिस्तानी आतंकी मुठभेड़ में ढेर

पुंछ के जंगलों में सक्रिय आतंकियों की साजिश को तोड़ने के लिए जम्मू से पुंछ ले जाया गया पाकिस्तानी आतंकी जिया मुस्तफा रविवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। वह पुंछ में सक्रिय आतंकियों के संपर्क में था। इसी आधार पर एक खुफिया ठिकाने का पता लगाने के लिए उसे जंगल में ले जाया गया था लेकिन वहां छिपे आतंकियों ने फायरिग कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 05:37 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 05:37 AM (IST)
पुंछ में हिरासत से भागने की फिराक में पाकिस्तानी आतंकी मुठभेड़ में ढेर
पुंछ में हिरासत से भागने की फिराक में पाकिस्तानी आतंकी मुठभेड़ में ढेर

जागरण संवादाता, राजौरी : पुंछ के जंगलों में सक्रिय आतंकियों की साजिश को तोड़ने के लिए जम्मू से पुंछ ले जाया गया पाकिस्तानी आतंकी जिया मुस्तफा रविवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। वह पुंछ में सक्रिय आतंकियों के संपर्क में था। इसी आधार पर एक खुफिया ठिकाने का पता लगाने के लिए उसे जंगल में ले जाया गया था, लेकिन वहां छिपे आतंकियों ने फायरिग कर दी। इसी दौरान आतंकी मुस्तफा ने भागने का प्रयास किया, लेकिन मुठभेड़ में वह मारा गया। इस दौरान दो पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान जख्मी हुआ है। इस आतंकी को जम्मू की कोट भलवाल जेल से प्रोडक्शन रिमांड पर लिया गया था। वह गुलाम कश्मीर के रावलाकोट की रहने वाला था और 2003 में इसकी गिरफ्तारी हुई थी। पुंछ के भाटाधुलियां गांव के नाड़ कस्स जंगल में आतंकी मुठभेड़ के संबंध में पुंछ के गुरसाई थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुंछ के जंगलों में गत दो हफ्ते से सेना का तलाशी अभियान चल रहा है। इस दौरान सेना के नौ जवान शहीद हुए हैं। इनमें चार जवान नाड़ कस्स जंगल में ही बलिदान हुए हैं। जांच एजेंसियों और खुफिया नेटवर्क को पुंछ में आतंकियों की मौजूदगी और आवाजाही के कई अहम सुराग मिले थे। इसके आधार पर कई लोगों को हिरासत में लिया गया। इसी दौरान पता चला कि जंगल में छिपे आतंकियों का एक गुट एक मोबाइल नंबर पर संपर्क कर रहा था। जांच की हुई तो इसके तार कोट भलवाल जेल में बंद आतंकी जिया मुस्तफा से जुड़े। इसके बाद इस आतंकी को 10 दिन के प्रोडक्शन रिमांड पर लिया गया। गत शनिवार को ही उसे मेंढर लाया गया। उससे पूछताछ में कुछ और महत्वपूर्ण सुराग मिले। इसी के आधार पर रविवार सुबह सेना और पुलिस की टीम उसे जंगल में ले गई, जहां पिछले मुठभेड़ चल रही है। उससे आतंकी ठिकानों को चिह्नित कराना था। पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही सुरक्षाबल मुस्तफा को लेकर जंगल में ठिकाने की ओर बढ़े तो जंगल के भीतर से फायरिग शुरू हो गई। इसमें दो पुलिस कर्मी और सेना का एक जवान घायल हो गया। इस मुठभेड़ में आतंकी मुस्तफा भी घायल हो गया और कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई। वहीं, घायल पुलिसकर्मियों में दलीप कुमार और शफीक अहमद समेत तीनों को सैन्य चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी