अब एनआइए खोजेगी पाकिस्तानी ड्रोन के तार

जेएनएफ जम्मू कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा में हथियारों के साथ घुसे पाकिस्तानी ड्रोन क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 08:43 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 08:43 AM (IST)
अब एनआइए खोजेगी पाकिस्तानी ड्रोन के तार
अब एनआइए खोजेगी पाकिस्तानी ड्रोन के तार

जेएनएफ, जम्मू : कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा में हथियारों के साथ घुसे पाकिस्तानी ड्रोन के मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को सौंप दी गई है। अदालत में दायर एफआइआर में एनआइए ने बताया कि 20 जून को पनसर पोस्ट पर गश्त कर रहे बीएसएफ जवानों ने भारतीय क्षेत्र में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को देखा था। इसे मार गिराया गया। ड्रोन में अमेरिका में बनी आधुनिक कार्बाइन मशीन एम-4, साठ कारतूसों के साथ दो मैगजीन और चीन निर्मित सात ग्रेनेड मिले थे। एनआइए को प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त हथियारों को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में सक्रिय जैश ए मोहम्मद के आतंकियों के लिए भेजा था। दरअसल, पाकिस्तानी रेंजर सीमा पर शक्करगढ़ से नरोवाल सेक्टर में आतंकियों के लिए लांचिग पैड बनाने की फिराक में हैं। इसी स्थान पर ड्रोन को मार गिराया गया था। इस मामले में कश्मीर में सक्रिय जैश के आतंकी कमांडर का नाम भी सामने आया है।

--------

chat bot
आपका साथी