घुसपैठ के लिए आतंकियों ने अब केरी सेक्टर को बनाया ठिकाना

दशहतगर्दो के लिए पाकिस्तान की सेना ने दो नए लांचिंग पैड तैयार किए हर लांचिंग पैड पर 40 आतंकी खाने-पीने का इंतजाम भी किया -------

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 01:46 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:17 AM (IST)
घुसपैठ के लिए आतंकियों ने अब  केरी सेक्टर को बनाया ठिकाना
घुसपैठ के लिए आतंकियों ने अब केरी सेक्टर को बनाया ठिकाना

जागरण संवाददाता, राजौरी : दुर्दात आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान ने अब राजौरी जिले के केरी सेक्टर पर अपनी निगाह गढ़ा दी है। इसके लिए उसने दो नए लांचिंग पैड बनाए हैं। पिछले पांच वर्षो बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब पाकिस्तानी सेना आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए केरी सेक्टर में बड़ी साजिश रच रही है। पिछले एक माह से इस क्षेत्र में घुसपैठ के लगातार प्रयास हो रहे हैं।

केरी सेक्टर राजौरी जिले के ही लाम सेक्टर से शुरू होता है और जीमगढ़ किले तक जाता है। इस सेक्टर में डूंगी नाला व बारात गला क्षेत्र है। यहीं से घुसपैठ की साजिश रची जा रही है। सूत्रों ने बताया कि इस सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार खुड व खुरेटा में आतंकियों के लिए दो नए लांचिग पैंड तैयार किए गए हैं। इन दोनों पर 40 से अधिक आतंकी रखे गए हैं। इन आतंकियों के खाने के लिए पाकिस्तानी सेना खुद ही इंतजाम कर रही है। वह अन्य सुविधाएं भी दे रही है। पांच साल पहले मारा गया था घुसपैठिया

पांच वर्ष पहले केरी सेक्टर से घुसपैठ कर रहे आंतकियों में एक को भारतीय सेना ने ढेर कर दिया था। इसके बाद से इस सेक्टर से कोई भी घुसपैठ का प्रयास नहीं हुआ। अब 12 जून के बाद दो बार घुसपैठ की कोशिश की गई।12 जून को आठ आतंकियों ने इस सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी। तब भारतीय सेना ने उन्हें खदेड़ दिया था। इसके बाद एक जुलाई को फिर से घुसपैठ की कोशिश हुई। इसमें सेना के जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था। बाकी आतंकी जान बचाकर गुलाम कश्मीर की ओर भाग गए थे। मारे गए आतंकी से एक एके राइफल व दो मैगजीनें बरामद हुई थीं। घुसपैठ की घटनाएं बढ़ेंगी, भारतीय सेना चौकस

जिस साजिश से पाकिस्तान ने केरी सेक्टर में आतंकियों के लिए दो लांचिंग पैड बनाए हैं, उससे आशंका है कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में घुसपैठ की घटनाओं में इजाफा होगा। इसलिए भारतीय सेना इस क्षेत्र में अब और भी सतर्क हो गई है। पहले की तरह आगे भी घुसपैठ की साजिशों को नाकाम कर दिया जाएगा। 30 जून को राजौरी के दौरे पर आए डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि सीमा पार से लगातार घुसपैठ के प्रयास हो रहे हैं।

---------

chat bot
आपका साथी