पाकिस्तान बिगाड़ना चाहता है घाटी का माहौल

फोटो सहित संवाद सहयोगी अखनूर कश्मीर के कुलगाम में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:33 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:33 AM (IST)
पाकिस्तान बिगाड़ना चाहता है घाटी का माहौल
पाकिस्तान बिगाड़ना चाहता है घाटी का माहौल

संवाद सहयोगी, अखनूर : कश्मीर के कुलगाम में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के महासचिव समेत तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में शुक्रवार को अखनूर के निर्दोष चौक पर संगठन ने प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा जलाया और उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान घाटी का माहौल बिगाड़ना चाहता है, लेकिन अब वहां के लोग पाक की हकीकत समझ रहे हैं। इसलिए वह अपनी नापाक कोशिशों में कभी कामयाब नहीं होगा।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष रजत शर्मा और युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि भारत मां के तीन सपूत फिदा हुसैन, उमर रमजान हज्जाम और उमर रशीद बेग की पाकिस्तानी आतंकवादियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। पाकिस्तान को इस कायराना हरकत की उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर घाटी का अमन बिगाड़ना चाह रहा है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां तेजी से अमन का माहौल बन रहा है। पत्थरबाजी बंद हो गई है। ऐसे में कश्मीर के आतंकी और पाकिस्तान में बैठे उनके आका बौखलाए हुए हैं। उन्होंने ही भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करवाई है। रजत ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम शहीदों के परिवार के साथ है। इस मौके पर भाजयुमो के कार्यालय सचिव आशीष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश पंडित, रविकांत, मोहित गुप्ता, सुरेश शर्मा, सुनील शर्मा आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी