Ceasefire Violation: आतंकियों की घुसपैठ कराने को पूरी रात गोलाबारी करती रही पाक सेना, जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इस गोलाबारी की आड़ में पाक सेना भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों को दाखिल करने का प्रयास कर रही थी जिसे सेना के जवानों ने विफल कर दिया। इस बाद पाक सेना शनिवार सुबह छह बजे तक भारतीय क्षेत्र में गोलाबारी करती रही।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:52 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 10:52 AM (IST)
Ceasefire Violation: आतंकियों की घुसपैठ कराने को पूरी रात गोलाबारी करती रही पाक सेना, जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
गोलाबारी से सीमा पर किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

राजौरी, जागरण संवाददाता: सीमा पर तीन दिनों तक शांति कायम रखने के बाद पाक सेना ने शुक्रवार देर शाम को एक बार फिर से गोलाबारी को शुरू कर दिया। इस गोलाबारी की आड़ में पाक सेना आतंकवादियों के दल को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने का पया्रस कर रही थी जिसे सीमा पर तैनात जवानों ने विफल कर दिया। पाक सेना शनिवार सुबह छह बजे तक गोलाबारी करती रही, जिससे सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

शुक्रवार शाम को पाक सेना ने पुंछ के शाहपुर किरनी, कस्बा, माल्टी आदि सेक्टरों में गोलाबारी को शुरू कर दिया था। इस गोलाबारी में पाक सेना ने पहले सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया और जैसे ही भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो पाक सेना ने रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर मोर्टार दागना शुरू कर दिए। इसके बाद पाक सेना सुबह तक गोलीबारी को जारी रखे रही। इस गोलाबारी की आड़ में पाक सेना भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों को दाखिल करने का प्रयास कर रही थी जिसे सेना के जवानों ने विफल कर दिया। इस बाद पाक सेना शनिवार सुबह छह बजे तक भारतीय क्षेत्र में गोलाबारी करती रही। इस गोलाबारी से सीमा पर किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

गोलाबारी के चलते खेतों में काम नहीं कर पा रहे किसी: इस दिनों सीमा से सटे गांवों के किसान अपने खेतों में काम कर रहे है। कटी हुई मक्की व धान की फसल को समेटने में जुटे हुए है, लेकिन आए दिन पाक सेना की गोलाबारी के कारण लोग आपे खेतों में काम नहीं कर पा रहे है। लोगों की फसल खेतों में पड़ी खराब हो रही है। किसानों भी इस गोलाबारी से परेशान हो चुके है। किसानों को चिंता जता रही है कि खेतों में पड़ी पड़ी कही हमारी फसल भी खराब न हो जाए और यह भी डर सता रहा है कि अगर पाक सेना द्वारा दागा गया गोला सुखी हुई फसल पर गिर गया तो फसले आग से तबाह हो जाएगी। 

chat bot
आपका साथी