तवी पुल से कूदा पेंटर, हालत गंभीर

जागरण संवाददाता जम्मू गुज्जर नगर इलाके में बने तवी पुल पर से संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:38 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:38 AM (IST)
तवी पुल से कूदा पेंटर, हालत गंभीर
तवी पुल से कूदा पेंटर, हालत गंभीर

जागरण संवाददाता, जम्मू : गुज्जर नगर इलाके में बने तवी पुल पर से संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक कूद गया। समय रहते पुलिस कर्मियों ने बचाकर उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक अर्चित सोत्रा निवासी क्रिश्चियन कॉलोनी, प्रेम नगर पेशे से पेंटर हैं। पीर मिट्ठा पुलिस थाने में मामले को दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। घायल अर्चित सोत्रा की हालत बयान देने योग्य नहीं है।

बुधवार दोपहर को तवी नदी पर बने गुज्जर नगर पुल के नीचे मछली पकड़ रहे लोगों ने एक व्यक्ति को पानी में गिरते हुए देखा। युवकों ने पानी में गिरे युवक को बचाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। उनकी आवाज को सुन पर पुल पर से गुजर रहे लोगों ने वहां नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों को घटना की जानकारी दी। मौके पर एसएचओ पीर मिट्ठा इनायत अली और बागे बाहू एसएचओ कीर्ति शर्मा भी पहुंच गई। पुलिस कर्मियों ने राहगीरों के साथ मिलकर युवक को बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया। युवक की किस्मत अच्छी थी कि वह तवी के उस हिस्से में गिरा जहां पानी था। पुलिस जांच में पता चला कि अर्चित बुधवार सुबह घर से काम पर जाने के लिए निकाला था। वह किन परिस्थितियों में तवी पुल पर पहुंच गया, यह जांच का विषय है। चौकी प्रभारी गुज्जर नगर परवेज अहमद ने बताया कि अर्चित की हालत बयान देने योग्य नहीं हैं। मामले में उसके बयान अहम हैं। फिलहाल पुलिस को कोई भी ऐसा चश्मदीद नहीं मिला है, जिसने अर्चित को पुल से कूदते हुए नहीं देखा था। चौकी प्रभारी ने बताया कि अर्चित शादीशुदा है और उसे शराब पीने की लत है।

chat bot
आपका साथी