आउटरीच कार्यक्रम: भद्रवाह में 75 हस्तियां सम्मानित की गई

केंद्रीय पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस व श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा है कि मोदी सरकार के सभी मंत्रालय जम्मू कश्मीर के समग्र विकास के लिए प्रयासरत हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के विकास को लेकर गंभीर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 05:57 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 05:57 AM (IST)
आउटरीच कार्यक्रम: भद्रवाह में 75 हस्तियां सम्मानित की गई
आउटरीच कार्यक्रम: भद्रवाह में 75 हस्तियां सम्मानित की गई

राज्य ब्यूरो, जम्मू : केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस व श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा है कि मोदी सरकार के सभी मंत्रालय जम्मू कश्मीर के समग्र विकास के लिए प्रयासरत हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के विकास को लेकर गंभीर हैं। डोडा जिले के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री भद्रवाह में देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में जारी आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली क्षेत्र की 75 प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया। इनमें कलाकार, कोरोना योद्धा, साहित्यकार, प्रगतिशील किसान, नवोदित खिलाड़ी, मेधावी छात्रों के अलावा ड्यूटी के दौरान शहीद जवानों के स्वजन शामिल थे। भद्रवाही के स्कूली बच्चों और कला संस्कृति और भाषा अकादमी के कलाकारों द्वारा देशभक्ति विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले सात वर्षों में मंत्रालय ने कई कार्यक्रमों की शुरुआत की है जिनका उद्देश्य लोगों को सशक्त बनाना है।। सामुदायिक विकास की योजनाओं के तहत नगरोटा हायर सेकेंडरी स्कूल का विकास, एलईडी लाइट लगाने के साथ सड़कों के निर्माण, कचरा प्रबंधन के साथ , उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों की महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के बेरोजगार युवाओं के लिए प्रशिक्षण के लिए भी कार्यक्रम हो रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि उज्ज्वला पहला चरण के तहत बीपीएल परिवारों की महिलाओं के लिए 12 लाख एलपीजी कनेक्शन स्वीकृत किए गए। तेल कंपनियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि कोई भी ऐसी महिला दूसरे चरण में न छूटे। उनका विभाग जम्मू में ईएसआईसी अस्पताल को 50 बिस्तरों से 100 बिस्तरों में अपग्रेड करने जा रहा है। 160 करोड़ की अ लागत से ओमपुरा में ईएसआइसी अस्पताल भी स्वीकृत किया है। इससे बड़गाम और श्रीनगर जिले को भी लाभ होगा। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने असंगठित श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण शुरू कर दिया है। पंजीकरण के साथ लाभार्थियों को 2 लाख का बीमा कवर मुफ्त दिया जा रहा है। मंत्रालय ने कोरोना के दौरान अपनी नौकरी खो चुके युवाओं के लिए भी कल्याण योजना शुरू की है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी। उनकी स्मृति में एक मिनट का मौन भी रखा। डोडा के डीसी धनंतर सिंह कोतवाल के साथ डीडीसी सदस्य , बीडीसी अध्यक्ष भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी