Jammu Kashmir: सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में सोमवार से फिर शुरू होगी ओपीडी, सिर्फ इतने मरीज की जांच करेंगे डाक्टर

राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू के सहायक अस्पताल सुपर स्पेशयलिटी में सोमवार से फिर से ओपीडी सेवाएं शुरू हो रही हैं। हर विभाग के डाक्टर दिन में 25 मरीजों की जांच करेंगे और इसके लिए उन्हें पहले से ही टेलीफोन पर अपना नाम दर्ज करवाना होगा।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 01:11 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 01:19 PM (IST)
Jammu Kashmir: सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में सोमवार से फिर शुरू होगी ओपीडी, सिर्फ इतने मरीज की जांच करेंगे डाक्टर
रूटीन में होने वाली सर्जरी भी 10 जून से शुरू हो जाएगी।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू के सहायक अस्पताल सुपर स्पेशयलिटी में सोमवार से फिर से ओपीडी सेवाएं शुरू हो रही हैं।

डाक्टर दिन में 25 मरीजों की जांच करेंगे

हर विभाग के डाक्टर दिन में 25 मरीजों की जांच करेंगे और इसके लिए उन्हें पहले से ही टेलीफोन पर अपना नाम दर्ज करवाना होगा।

रूटीन में होने वाली सर्जरी भी 10 जून से शुरू हो जाएगी

यह फैसला जीएमसी की प्रिंसिपल डा. शशि सूदन की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में किया गया। सभी विभागों के एचओडी और अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक करने के बाद यह तय किया गया कि सोमवार से ओपीडी सेवाएं शुरू की जाएं। मरीज छुट्टी वाले दिन को छोड़कर अन्य सभी दिनों में टेलीफोन पर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। इसी तरह रूटीन में होने वाली सर्जरी भी 10 जून से शुरू हो जाएगी।

50 फीसद ही सर्जरी होंगी

अभी पचास फीसद ही सर्जरी होंगी। इसके लिए गांधीनगर के जच्चा-बच्चा अस्पताल में कोविड डयूटी के लिए भेजे गए यूरालोजी और सीटीवीएस के स्टाफ को वापस सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में बुलाया गया है।

अस्पताल में गैस पाइपलाइन को अपग्रेड करने और गैस प्लांट स्थापित करने का फैसला किया गया

तीसरी लहर से बचाव के लिए अस्पताल में गैस पाइपलाइन को अपग्रेड करने और गैस प्लांट स्थापित करने का फैसला किया गया। इसके अलावा प्रिंसिपल ने स्टेट कैंसर इंस्टीटयूट, किडनी ट्रांसप्लांट प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की।

बैठक में प्रशासनिक अधिकारी एके खजूरिया, डा. इलियास शर्मा, डा. सुशील शर्मा, डा. नूर अली, डा. हारूण सलारिया, डा. आशुतोष गुप्ता, डा. मनोज चलोत्रा, डा. अरुण शर्मा, डा. हरजीत राय, डा. सुमन कोतवाल, डा. हरदीप कुमार, डा. राजू भंडारी, डा. कैलाश, डा. बिंदू महाजन डा. कृष्ण कुमार भी मौजूद थे।

इन टेलीफोन नंबरों पर ओपीडी के लिए करवाएं नाम दर्ज कार्डियालोजी: 9541925363 नेफरालोजी: 9541925364 सीटीवीएस: 9541925365 न्यूरालोजी: 9541925366 न्यूरो सर्जरी: 9541925367 एंडोक्रेनालोजी: 9541925368 यूरालोजी: 9541925369 मनोरोग: 9541925372 

chat bot
आपका साथी