GMC Jammu: आज से जीएमसी में ओपीडी शुरू, एसएमजीएस अस्पताल में रूटीन सर्जरी भी हुई आरंभ

आज सोमवार से श्री महाराजा गुलाब सिंह अस्पताल में रूटीन में होने वाली सर्जरी भी शुरू की जा रही है। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। करीब दो महीने बाद ओपीडी सेवाएं बहाल हो रही हैं। जीएमसी जम्मू में ओपीडी सेवाएं सुबह दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक चलेंगी।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:29 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:29 AM (IST)
GMC Jammu: आज से जीएमसी में ओपीडी शुरू, एसएमजीएस अस्पताल में रूटीन सर्जरी भी हुई आरंभ
हर विभाग में जांच करवाने के लिए 25 से अधिक मरीजों को एक दिन में समय नहीं दिया जाएगा।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जम्मू में कोरोना संंक्रमण के मामले कम होने के बाद आज सोमवार से जीएमसी जम्मू में फिर से ओपीडी सेवाएं शुरू हो गई हैं। इसमें सिर्फ उन्हीं मरीजों की जांच होगी जिन्होंने पहले से ओपीडी में दिखाने के लिए अपना नाम का पंजीकरण करवाया होगा।

मरीजों को आंखों के इलाज के लिए 95419-25355 पर संपर्क करना होगा जबकि हड्डियों के रोगों के लिए 95419-25356, मेडिसिन में 95419-25357 और सर्जरी के लिए 95419-25358 पर संपर्क करना होगा। हर विभाग में जांच करवाने के लिए 25 से अधिक मरीजों को एक दिन में समय नहीं दिया जाएगा। ओपीडी सेवाएं सुबह दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक चलेंगी।

वहीं आज सोमवार से श्री महाराजा गुलाब सिंह अस्पताल में रूटीन में होने वाली सर्जरी भी शुरू की जा रही है। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। करीब दो महीने बाद ओपीडी सेवाएं बहाल हो रही हैं। 

कई जिलों में रविवार को भी जारी रहा टीकाकरण : जून महीने के अंत तक 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का सौ फीसद टीकाकरण लक्ष्य पूरा करने के लिए कई जिलों में रविवार को भी टीकाकरण जारी रहा। रविवार को 21 हजार से अधिक लोगों ने विभिन्न आयु वर्ग में कोरोना वैक्सीन केटीके लगावाए। इसके साथ ही अभी तक जम्मू-कश्मीर में 39,61,301 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार रविवार को 45 साल से अधिक आयु वर्ग में 9514 लोगों ने टीकाकरण करवाया। इनमें अनतंनाग में 846, कुलगाम में 241, पुलवामा में 140, श्रीनगर में 872, बडगाम में 1402, कुपवाड़ा में 2238, ऊधमपुर में 56, राजौरी में 1456, कठुआ 313, पुंछ 796, डोडा 229, किश्तवाड़ 148 लोगों ने टीकाकरण करवाया। इस आयु वर्ग में अभी तक जम्मू-कश्मीर में 78.96 फीसद लोगों का टीकाकरण हुआ है।

जम्मू, सांबा, शोपियां और गांदरबल जिलों में सौ फीसद टीकाकरण हो गया है। इसके अलावा 37 स्वास्थ्य कर्मियों और 27 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने भी टीकाकरण करवाया। वहीं 18-44 साल के आयु वर्ग में करीब 11 हजार लोगों ने टीकाकरण करवाया। अब सभी जिलों में टीकाकरण अभियान जारी है। जम्मू जिले में रविवार को टीकाकरण नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी