Skill development program: पालीटेक्निक कालेजों के विद्यार्थियों का किया कौशल विकास, आनलाइन ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित

विशेषज्ञ जी सरवन और लवतेश कुमार ने लेक्चर देकर बताया कि किस तरह से विद्यार्थियों को रोजगार हासिल करने के लिए अपने आप को तैयार करना चाहिए। विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा डाटा साइंस डिजीटल मार्केटिंग आर्टीफिशयल इंटेलीजेंसी आदि के बारे में बताया गया।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:06 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:06 PM (IST)
Skill development program: पालीटेक्निक कालेजों के विद्यार्थियों का किया कौशल विकास, आनलाइन ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित
सरकारी पालीटेक्निक कालेज जम्मू ने जम्मू कश्मीर इम्पलायबिलिटी ट्रेनिग (जेईईटी) के तहत आनलाइन ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : पालीटेक्निक कालेजों के विद्यार्थियों के कौशल विकास को बढ़ावा देने तथा प्राइवेट सेक्टर में उनको रोजगार हासिल करने के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से सरकारी पालीटेक्निक कालेज जम्मू ने आइसीटी एकेडमी चेन्नई के सहयोग से जम्मू कश्मीर इम्पलायबिलिटी ट्रेनिग (जेईईटी) के तहत आनलाइन ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें जम्मू कश्मीर के विभिन्न पालीटेक्निक कालेजों के अध्यापकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। पालीटेक्निक कालेज जम्मू के प्रिंसिपल अरुण बगोत्रा ने कहा कि एआइसीटीई की तरफ से प्रायोजित इस कार्यक्रम में आइसीटी एकेडमी चेन्नई ने सहयोग दिया है।

आइसीटी एकेडमी के बी राघव श्रीनिवासन ने बताया कि एकेडमी लाभ कमाने वाली संस्था नहीं है और यह पब्लिक प्राइवेट के संयुक्त सहयोग से स्थापित की गई है। विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक के बारे में जागरूक करना ही हमारा मकसद है। विशेषज्ञ जी सरवन और लवतेश कुमार ने लेक्चर देकर बताया कि किस तरह से विद्यार्थियों को रोजगार हासिल करने के लिए अपने आप को तैयार करना चाहिए। विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, डाटा साइंस, डिजीटल मार्केटिंग, आर्टीफिशयल इंटेलीजेंसी आदि के बारे में बताया गया।

उद्योग में जरूरत को ध्यान में रखकर ही पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे और पांच हजार विद्यार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।आनलाइन ओरियंटेशन प्रोग्राम के दौरान विद्यार्थियों को तकनीकी जानकारी दी गई कि वह किस तरह से क्या-क्या पढ़ें ताकि उन्हें रोजगार आसानी से मिल सके या वे स्वरोजगार स्थापित करने के लायक जल्द से जल्द तैयार हो सकें। ज्ञात रहे कि आए दिन पालीटेक्निक कालेजों के विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रम से उनका कौशल विकास किया जाता है।

chat bot
आपका साथी