Corona Report of Jammu Kashmir: कोरोना से 1 की मौत, 77 नए मामले, टीकाकरण अभियान में लाई जा रही है तेजी

बारामुला में कोरोना संक्रमण से बुधवार को एक की मौत हो गई। अब तक 1931 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौतें हो चुकी है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 77 नए मामले सामने आए।सक्रिय मामलों की संख्या 1050 रह गई है। बुधवार को 129 लोग स्वस्थ हुए।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 08:51 PM (IST)
Corona Report of Jammu Kashmir: कोरोना से 1 की मौत, 77 नए मामले, टीकाकरण अभियान में लाई जा रही है तेजी
स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण को लेकर आगे आ रहे हैं और अन्य लोग भी जागरूक हो रहे हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू कश्मीर में कोरोना वैक्सीन के अभियान में आने वाले दिनों में तेजी लाई जा रही है। स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण को लेकर आगे आ रहे हैं और अन्य लोग भी जागरूक हो रहे हैं। प्रदेश में अब तक करीब 16 हजार स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण करवा चुके हैं। निर्धारित समय के अनुसार वीरवार को फिर से टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने का सिलसिला जारी है। इससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने राहत की सांस ली है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी निरंतर कमी आ रही है।

बारामुला में कोरोना संक्रमण से बुधवार को एक की मौत हो गई। अब तक 1931 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौतें हो चुकी है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 77 नए मामले सामने आए। इनमें श्रीनगर में 23, बारामुला में 8, बड़गाम में 4, पुलवामा में 6, कुपवाड़ा में 1, अनंतनाग में 6, गांदरबल में 7, कुलगाम में 2, शोपियां में 2, जम्मू में 16, ऊधमपुर में 1, कठुआ में 1 मामले सामने आए। अब तक 124234 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 121253 स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 1050 रह गई है। बुधवार को 129 लोग स्वस्थ हुए।

ज्ञात रहे कि कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार देश और प्रदेश में कम हो रहा है। इससे चिकित्सा विभाग और लोग राहत महसूस कर रहे हैं। दूसरी तरफ टीकाकरण अभियान भी जोरशोर से चल रही है। जल्द ही टीकारण अभियान भी तेज होने जा रहा है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन फिर भी लोगों को एहतियात बरतने की चेतावनी दे रहे हैं। मास्क और शारीरिक दूरी का लगातार पालन करने को कहा जा रहा है। कोरोना को पूरी तरह हराने के लिए लोगों का जागरूक होना ही सबसे बड़ा उपाय है।

chat bot
आपका साथी