शहर की अनाज मंडियों में मिला केवल एक संक्रमित

जागरण संवाददाता जम्मू जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शहर की अनाज मंडिय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:18 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:18 AM (IST)
शहर की अनाज मंडियों में मिला केवल एक संक्रमित
शहर की अनाज मंडियों में मिला केवल एक संक्रमित

जागरण संवाददाता, जम्मू : जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शहर की अनाज मंडियों में इन दिनों कोरोना जांच के लिए विशेष अभियान छेड़ा गया है। शुक्रवार को अभियान के पहले दिन जम्मू की थोक अनाज मंडी वेयर हाउस-नेहरू मार्केट व कनक मंडी में 35 लोग संक्रमित मिले थे जिससे हलचल मच गई थी। सोमवार को यहां दोबारा विशेष शिविर लगाकर मंडी के लोगों व ग्राहकों की कोरोना जांच की गई लेकिन जांच के दौरान इन मंडियों में केवल एक ही व्यक्ति संक्रमित मिला। इन भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संक्रमण न होने से प्रशासन को काफी राहत मिली है क्योंकि ऐसी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से ही संक्रमण फैलने का अधिक खतरा रहता है।

सोमवार को जम्मू साउथ के तहसीलदार हरजीत सिंह की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वेयर हाउस-नेहरू मार्केट में विशेष शिविर लगाकर कोरोना टेस्ट किए। इस दौरान कुल 79 लोगों की जांच की गई जिनमें से केवल एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। उधर, पुराने शहर की कनक मंडी में तहसीलदार जम्मू कमलप्रीत सिंह की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर यहां के दुकानदारों, कर्मचारियों व श्रमिकों के साथ यहां आने वाले ग्राहकों की जांच की। इस मंडी में सोमवार को कुल 116 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें से कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया। इन टीमों ने सोमवार सुबह छह बजे से लेकर दस बजे तक शिविर लगाया था। जिला प्रशासन ने इन मंडियों में भारी भीड़ को देखते हुए गत सप्ताह यहां सबकी कोरोना जांच करवाने का निर्देश दिया था। इस आदेश के तहत शुक्रवार को पहला शिविर लगा था। शुक्रवार को वेयर हाउस-नेहरू मार्केट से 32 जबकि कनक मंडी से तीन संक्रमित मिले थे। जम्मू साउथ के तहसीलदार हरजीत सिंह के मुताबिक वेयर हाउस-नेहरू मार्केट में अब अधिकतर दुकानदारों, कर्मचारियों व श्रमिकों की जांच हो गई है, लिहाजा आज के बाद यहां एक ही टीम तैनात की जाएगी ताकि बीच-बीच में जांच जारी रहे।

chat bot
आपका साथी