जम्मू-कश्मीर में टीकाकरण करवाने वालों की संख्या 39 लाख के पार

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जारी है। शनिवार को विभिन्न आयु वगों में 48 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ। इसे मिलाकर अब तक 3940002 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। हर दिन चालीस से पचास हजार लोगों का टीकाकरण हो रहा है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:09 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:09 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में टीकाकरण करवाने वालों की संख्या 39 लाख के पार
अब हर दिन चालीस से पचास हजार लोगों का टीकाकरण हो रहा है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जारी है। शनिवार को विभिन्न आयु वगों में 48 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ। इसे मिलाकर अब तक 39,40,002 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। अब हर दिन चालीस से पचास हजार लोगों का टीकाकरण हो रहा है।

शनिवार को 45 साल से अधिक आयु वर्ग में 18,047 लोगों ने टीकाकरण करवाया 

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 45 साल से अधिक आयु वर्ग में 18,047 लोगों ने टीकाकरण करवाया। इनमें इनमें अनतंनाग में 1268, कुलगाम में 861, पुलवामा में 1030, श्रीनगर में 1631, बडगाम में 1766, कुपवाड़ा में 4598, जम्मू में 675, ऊधमपुर में 233, राजौरी में 2041 लोगों ने टीकाकरण करवाया।

इस आयु वर्ग में अभी तक जम्मू-कश्मीर में 78.63 फीसद लोगों का टीकाकरण हुआ

इस आयु वर्ग में अभी तक जम्मू-कश्मीर में 78.63 फीसद लोगों का टीकाकरण हुआ है। इसके अलावा 136 स्वास्थ्य कर्मियों और 378 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने भी टीकाकरण करवाया।

जम्मू जिले में रविवार को टीकाकरण नहीं होगा

वहीं 18-44 साल के आयु वर्ग में करीब तीस हजार लोगों ने टीकाकरण करवाया। अब सभी जिलों में टीकाकरण अभियान जारी है। जम्मू जिले में रविवार को टीकाकरण नहीं होगा।

दो और मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में ब्लैक फंगस के मामले अब लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को दो और मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई। इसे मिलाकर अभी तक 24 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है।

अभी तक आए मरीजों में से पांच की मौत हो चुकी है

नेशनल हेल्थ मिशन के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को आई रिपोर्ट में जीएमसी में भर्ती दो मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई। यह दोनों मरीज भी कोविड-19 से पीड़ित थे। दोनों का ब्लड शूगर स्तर बढ़ा हुआ था। डाक्टरों के अनुसार अभी तक आए मरीजों में से पांच की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी