CoronaVirus in J&K : जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर सौ पार पहुंचा

जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमितों की संख्या अब तक 331494 हो चुकी है। इस तरह कुल स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 326195 तक पहुंच गया है। नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को आए 108 मामलों में से 87 कश्मीर और 21 जम्मू संभाग के हैं।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:39 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:39 PM (IST)
CoronaVirus in J&K : जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर सौ पार पहुंचा
कश्मीर में आए मामलों में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 47 मामले आए।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले आना लगातार जारी है। दो सप्ताह बाद फिर से संक्रमितों की संख्या सौ के पार हो गई है। शुक्रवार को संक्रमण के 108 नए मामले आए। इन आंकड़ों को मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमितों की संख्या अब तक 3,31,494 हो चुकी है। इस बीच 52 मरीज स्वस्थ भी हुए। इस तरह कुल स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 3,26,195 तक पहुंच गया है। नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को आए 108 मामलों में से 87 कश्मीर और 21 जम्मू संभाग के हैं।

कश्मीर में आए मामलों में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 47 मामले आए। वहीं बडगाम में 14, गांदरबल में 11, अनतंनाग में चार मामले आए। शोपियां जिले में कोेई भी नया मामला नहीं आया। इसी तरह जम्मू संभाग में जम्मू जिले में छह और डोडा में पांच मामले आए। डोडा में चार मामले आए और चारों ही यात्री थे। सांबा, किश्तवाड़ और पुंछ में कोई भी नया मामला नहीं आया। इसी तरह 52 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 870 हो गई है। शोपियां जिले में एक भी मरीज नहीं है। इसी तरह रामबन, किश्तवाड़ और ऊधमपुर में एक-एक मरीज ही रह गया है। श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 446 सक्रिय मरीज रह गए हैं।

वहीं कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी जारी है। शुक्रवार को 8027 लोगों ने पहली डोज ली जबकि 65126 लोगों ने दूसरी डोज ली। अभी तक एक करोड़, चालीस लाख,95 हजार डोज लोगों को दी जा चुकी है। 19 जिलों के लोगों ने पहली डोज ले ली है जबकि किश्तवाड़ जिले में 90.23 फीसद लोगों ने टीकाकरण करवाया है। अभियान जारी है।

लेह में कोरोना संक्रमण के दस और मामले : केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना संक्रमण के दस और मामले आए हैं। इसके साथ ही अब लद्दाख में संक्रमित लोगों की संख्या 43 हो गई है। लेह के साथ अब कारगिल में भी एक मामला आ गया है। एक दिन पहले ही कारगिल जिले में सभी मरीज स्वस्थ हो गए थे और जिला कोरोना मुक्त हो गया है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग लद्दाख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में दस लोग संक्रमित मिले। इनमें नौ मामले लेह जिले और एक कारगिल का है।

अब तक लद्दाख में कुल 20,696 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 17,281 लेह जिले ओर 3615 कारगिल जिले के हैं। वहीं अभी तक 208 मरीजों की मौत हुई है। इनमें 150 लेह और 58 कारगिल में हुई। शुक्रवार को एक मरीज को लेह में छुट्टी भी हुई। स्वास्थ्य विभाग लेह ने लोगों से अनुरोध किया है कि अभी कोरोना के मामले खत्म नहीं हुए हैं। लोग पहले की तरह ही एसओपी का पालन करें।

chat bot
आपका साथी