अब 22 अक्टूबर को होंगे लेह काउंसिल के चुनाव

लेह पर्वतीय स्वायत्त विकास परिषद के चुनाव अब 22 अक्टूबर को होंगे। पहले यह चुनाव 16 अक्टूबर को होने थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 08:04 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 08:04 AM (IST)
अब 22 अक्टूबर को होंगे लेह काउंसिल के चुनाव
अब 22 अक्टूबर को होंगे लेह काउंसिल के चुनाव

राज्य ब्यूरो, जम्मू : लेह पर्वतीय स्वायत्त विकास परिषद के चुनाव अब 22 अक्टूबर को होंगे। पहले यह चुनाव 16 अक्टूबर को होने थे। लद्दाख प्रदेश को संविधान की छठी अनुसूची में रखने की मांग नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह को बताने के बाद पीपुल्स मूवमेंट का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी के साथ लेह पहुंचा।

लद्दाख को संविधान के छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग पर पिछले दिनों पीपुल्स मूवमेंट का गठन हुआ था। इसमें विभिन्न पार्टियों के नेता शामिल हुए थे। उनकी मांग थी कि लद्दाख की पहचान, यहां के लोगों के लिए सरकारी नौकरी और भूमि अधिकारों की रक्षा की जाए। इस मांग के साथ पीपुल्स मूवमेंट ने लेह पर्वतीय स्वायत्त विकास परिषद (लेह काउंसिल) के चुनाव बहिष्कार का आह्वान किया था। इसका केंद्र पर दवाब बना। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आश्वासन के बाद स्थिति सामान्य हुई। इसके बाद लेह काउंसिल के चुनाव का बहिष्कार के आह्वान को वापस ले लिया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा था कि केंद्र का कोई प्रतिनिधि लद्दाख लोगों की आवाज को सुने और आश्वासन दे। वादे के अनुसार रेड्डी सोमवार को लेह पहुंचे और विभिन्न प्रतिनिधियों से बातचीत की। उन्होंने लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर से भी मुलाकात की। प्रेस वार्ता में रेड्डी ने कहा कि लद्दाख के लोगों के हितों की हर हाल में रक्षा होगी। समस्याओं का समाधान किया जाएगा। पूर्व सांसद थुप्सतन छिवांग ने कहा कि केंद्र ने हमारी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया है। लेह और कारगिल दोनों हिल काउंसिलों को सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनके मसलों का समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी