J&K Weather Update: तीन दिनों तक बारिश के आसार नहीं, मुगल रोड तीसरे दिन भी बंद

कश्मीर में बर्फबारी के दौरान किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तेजी से तैयारियों में जुुटा हुआ है। बर्फबारी के दौरान सड़कों और गलियों से तत्काल बर्फ हटाने व जल निकासी को सुनिश्चित बनाने के लिए प्रत्येक जिले में एक नियंत्रण कक्ष बनाएगा।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 12:03 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 12:03 PM (IST)
J&K Weather Update: तीन दिनों तक बारिश के आसार नहीं, मुगल रोड तीसरे दिन भी बंद
न्यूनतम तापमान गिरा है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में भी कमी आएगी।

जम्मू, जागरण संवाददाता : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अगले तीन दिनों तक बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं हैं। मौसम में शुष्क रहेगा। जम्मू में धूप खिली रहेगी लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। वहीं तीन दिनों बाद उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं तो कई क्षेत्रों में आंश्रािक बादल छाए रहेंगे।

कश्मीर में बर्फबारी के दौरान किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तेजी से तैयारियों में जुुटा हुआ है। बर्फबारी के दौरान सड़कों और गलियों से तत्काल बर्फ हटाने व जल निकासी को सुनिश्चित बनाने के लिए प्रत्येक जिले में एक नियंत्रण कक्ष बनाएगा। पिछले दिनों कुछ क्षेत्रों में हुई बर्फबारी आैर बारिश के बाद ठंड में बढ़ाेतरी हुई है। न्यूनतम तापमान गिरा है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में भी कमी आएगी।

उधर राजौरी जिला में स्थित मुगल रोड में गत रविवार को बर्फबारी के कारण मुगल रोड आज यानि मंगलवार को लगातार तीसरे दिन यातायात के लिए बंद है। हालांकि स्थानीय प्रशासन मुगल रोड से बर्फ हटाने के लिए पूरे जी-जान से जुटा है। उम्मीद है कि आज दोपहर बाद मुगल रोड पर एकतरफा रास्ता यातायात के लिए खोला जा सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार आंशिक रूप से बादल छाए रह सकता है। अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इस अवधि के दौरान हवा उत्तर पूर्व से दक्षिण पूर्व दिशा की ओर 1 किमी प्रति घंटा की औसत गति से चल सकती है। इस अवधि के दौरान सुबह की आर्द्रता 80-90 फीसदी और शाम की सापेक्ष आर्द्रता 65-75 फीसदी के बीच रह सकती है।

आज रिकार्ड किया गया न्यूनतम तापमान श्रीनगर -1.4, काजीगुंड - 0.2, पहलगाम - 4.8, कुपवाड़ा -1.0, कोकरनाग - 1.2, गुलमर्ग - 7.0 डिग्री सेल्सियस, पंपोर -0.0, श्रीनगर हवाई अड्डा -0.3, अवंतीपोरा -1.2, अनंतनाग -1.1, खुदवानी -1.8, बांडीपोरा -1.2 डिग्री सेल्सियस, बारामूला -1.5, बडगाम -1.1, पुलवामा -0.4, कुलगाम -1.4 शोपियां -4.5 जम्मू 9.0 बनिहाल 5.8 बटोत 3.6 कटड़ा 7.8 डिग्री सेल्सियस, भद्रवाह 0.5, कठुआ 8.4, जम्मू हवाई अड्डा 10.6, ऊधमपुर 5.6, पुंछ 3.8, किश्तवाड़ 3.5, रामबन, 8.9 रियासी 7.5 डिग्री सेल्सियस, सांबा 5.5 लेह 10.8 कारगिल -9.6 द्रास -18.5 डिग्री सेल्सियस रहा। 

chat bot
आपका साथी