Coronavirus: जम्मू-कश्मीर के दस जिलों में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया

शनिवार को आए 72 मामलों में से 63 कश्मीर संभाग और 9 जम्मू संभाग के हैं। जम्मू संभाग में ऊधमपुर राजौरी कठुआ सांबा किश्तवाड़ रामबन और रियासी जिलों में एक भी मामला नहीं आया। जम्मू में चार डोडा में तीन और पुंछ में दो मामले आए।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:07 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:07 AM (IST)
Coronavirus: जम्मू-कश्मीर के दस जिलों में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया
अब तक कुल 3,26,275 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शनिवार को भी कोरोना संक्रमण के मामले आए लेकिन अच्छी बात यह रही कि दस जिलों में संक्रमण का एक मामला भी नहीं आया। इनमें सात जिले जम्मू संभाग और तीन जिले कश्मीर संभाग के शामिल है। पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के कुल 72 मामले आए। इन्हें मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में कुल 3,31,566 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 80 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3,26,275 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को आए 72 मामलों में से 63 कश्मीर संभाग और 9 जम्मू संभाग के हैं। जम्मू संभाग में ऊधमपुर, राजौरी, कठुआ, सांबा, किश्तवाड़, रामबन और रियासी जिलों में एक भी मामला नहीं आया। जम्मू में चार, डोडा में तीन और पुंछ में दो मामले आए।

जम्मू-कश्मीर में कुल एक करोड़, 41 लाख, 55 हजार डोज लोगों को दी जा चुकी हैं 

वहीं कश्मीर में श्रीनगर जिले में श्रीनगर जिले में 34, बारामुला में 13, बडगाम और कुपवाड़ा में छह-छह और गांदरबल में दो मामले आए। शोपियां, कुलगाम और पुलवामा में एक भी नया मामला नहीं आया। इसी तरह 80 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 862 रह गई है। शोपियां जिले में एक भी मामला नहीं है।वहीं कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी जारी है। शनिवार को 5,012 लोगों ने पहली और 50,269 लोगों ने दूसरी डोज ली। इसे मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में कुल एक करोड़, 41 लाख, 55 हजार डोज लोगों को दी जा चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी