Jammu Crime News: बिश्नाह थाना प्रभारी पर जानलेवा हमले करने वाले नौ पशु तस्कर गिरफ्तार

थाना परिसर में रविवार को एसपी हेडक्वार्टर आदिल हमीद ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि पिछले रविवार को बिश्नाह के थाना प्रभारी ताहिर यूसुफ खान पर जानलेवा हमला करने वाले सभी मवेशी तस्करों को पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया है।

By Edited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 05:16 AM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 07:06 AM (IST)
Jammu Crime News: बिश्नाह थाना प्रभारी पर जानलेवा हमले करने वाले नौ पशु तस्कर गिरफ्तार
हमले के बाद सभी आरोपित अलग-अलग जगहों पर छिप गए थे।

बिश्नाह, संवाद सहयोगी : थाना परिसर में रविवार को एसपी हेडक्वार्टर आदिल हमीद ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि पिछले रविवार को बिश्नाह के थाना प्रभारी ताहिर यूसुफ खान पर जानलेवा हमला करने वाले सभी मवेशी तस्करों को पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया है। हमले के बाद सभी आरोपित अलग-अलग जगहों पर छिप गए थे।

एसएसपी श्रीधर पाटिल द्वारा गठित पुलिस टीम ने अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर सभी आरोपितों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में चक मुरार बिश्नाह के अली मोहम्मद, करेल मन्हास के फारूक अली उर्फ बंबू, चोरली कोठे के मोहम्मद यूनुस, चकतारा के आलम हुसैन, बड़ी ब्राह्मणा के मनसू अली, शाहदीन और मोहम्मद बारु, कोटली भगवाना तहसील आरएसपुरा के फरमान अली, चोरली बिश्नाह के सिराजदीन के नाम शामिल हैं। इनके अलावा कुछ और आरोपित भी हमले में शामिल रहे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। एसपी हेडक्वार्टर ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपित मवेशी तस्करी में संलिप्त रहे हैं। जिस दिन बिश्नाह के थाना प्रभारी ललयाना इलाके में छापा मारने गए थे, उस दिन मवेशी तस्कर मवेशियों को वाहन में लाद कर कहीं ले जाने की फिराक में थे।

इसकी सूचना पुलिस को पहले ही लग गई थी, इसीलिए थाना प्रभारी बिश्नाह ताहिर यूसुफ खान पुलिसकर्मियों के साथ वहां दबिश देने गए थे, जब पुलिस टीम पर पशु तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में थाना प्रभारी ताहिर यूसुफ खान व सब इंस्पेक्टर पवन शर्मा के अलाबा एक सिपाही भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। वे आज भी ¨जदगी और मौत से जूझ रहे हैं। पुलिस जल्द इस हमले में शामिल अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लेगी। इस मौके पर एसडीपीओ आरएसपुरा शब्बीर खान, थाना प्रभारी बिश्नाह अनिल चौधरी, थाना प्रभारी मीरां साहिब अजीज वाणी आदि पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी