J&K Weather Update: रात को हुई बारिश ने उमस से दिलाई राहत, दोपहर बाद हल्की बारिश के आसार

मानसून की अठखेलियों का दौर जारी है। मंगलवार दिन को मौसम शुष्क रहने के बाद रात को बादल छाए और मंगलवार मध्यरात्रि से बुधवार सुबह तक बारिश होती रही। बुधवार को सुबह भी बादल मंडरा रहे थे। जिन्हें देखते हुए लगता था कि दिन में बारिश रहेगी।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 12:01 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 12:01 PM (IST)
J&K Weather Update: रात को हुई बारिश ने उमस से दिलाई राहत, दोपहर बाद हल्की बारिश के आसार
पिछले 24 घंटों में जम्मू में सबसे ज्यादा 25.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।

जम्मू, जागरण संवाददाता : मानसून की अठखेलियों का दौर जारी है। मंगलवार दिन को मौसम शुष्क रहने के बाद रात को बादल छाए और मंगलवार मध्यरात्रि से बुधवार सुबह तक बारिश होती रही। बुधवार को सुबह भी बादल मंडरा रहे थे। जिन्हें देखते हुए लगता था कि दिन में बारिश रहेगी। लेकिन कुछ देर में ही बादल छंट गए। करीब 11.00 बजे से सूर्य देव ने अपना विकराल रूप दर्शाना शुरू कर दिया।धीरे-धीरे उमस भी बढ़ने लगी है।

पिछले 24 घंटों में जम्मू में सबसे ज्यादा 25.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। बटोत में 19.6 एमएम, बनिहाल में 1.2 एमएम, बटोत में 19.6 एमएम बारिश दर्ज की गई।कटड़ा में 13.8 एमएम, भद्रवाह में 7.2 एमएम वहीं गुलमर्ग में 8.8, कुकरनाग में 1.1, काजीगुंड में 3.2, पहलगाम में 13.7, कुपवाड़ा में 1.4 एमएम बारिश दर्ज की गई।रात को हुई बारिश के चलते रात का मौसम सुहावना बना रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को दोपहर बाद हल्की बारिश के आसार हैं।

कहां कितना रहा तापमान

स्थान अधिकतम न्यूनतम

जम्मू 35.5 22.4

बनिहाल 27.6 17.0

बटोत 27.6 15.2

कटड़ा 31.7 19.7

भद्रवाह 28.1 16.0

श्रीनगर 24.4 18.9

काजीगुंड 26.6 18.2

पहलगाम 23.6 12.9

कुपवाड़ा 28.1 16.9

कोकरनाग 25.7 16.7

गुलमर्ग 15.2 10.0

लेह 22.5 11.4

कारगिल 25.8 16.6

तापमान डिग्री सेल्सियस में

chat bot
आपका साथी