Kashmir: मनी लाॅड्रिंग मामले में एनआइए का कश्मीर में छापा, हैदरपुरा से एक गिरफ्तार

हवाला और टेरर फंडिंग से जुड़े मामलों में उसका नाम आ रहा था। एनाआइए ने सभी आवश्यक दस्तावेज और सुबूत जमा करने के बाद ही उसके ठिकाने पर दबिश दे उसे गिरफ्तार किया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:36 PM (IST)
Kashmir: मनी लाॅड्रिंग मामले में एनआइए का कश्मीर में छापा, हैदरपुरा से एक गिरफ्तार
Kashmir: मनी लाॅड्रिंग मामले में एनआइए का कश्मीर में छापा, हैदरपुरा से एक गिरफ्तार

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वीरवार को मनी लाॅड्रिंग में लिप्त एक व्यक्ति को हैदरपोरा, श्रीनगर से गिरफ्तार किया। वह कश्मीर में सक्रिय विभिन्न आतंकी व अलगाववादी संगठनों के लिए हवाला के जरिए पैसे का बंदोबस्त करता था। फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है।

संबधित अधिकारियों ने बताया कि एनआइए की एक टीम ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक दस्ते के साथ मिलकर हैदरपोरा में गुलाम माेहम्मद बट के मकान में दबिश दी। पुलिस ने उसके मकान में किराए पर रह रहे एक व्यक्ति आफाक अहमद वानी को गिरफ्तार कर लिया। आफाक के कमरे से पुलिस ने कुछ बैंक पासबुक, एक मोबाइल फोन और कुछ अन्य दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए।

उन्होंने बताया कि आफाक अहमद वानी उत्तरी कश्मीर में जिला बारामु़ला के अंतर्गत रफियाबाद का रहने वाला है। वह बीते कुछ समय से गुलाम मोहम्मद बट के मकान में रह रहा था। हवाला और टेरर फंडिंग से जुड़े मामलों में उसका नाम आ रहा था। एनाआइए ने सभी आवश्यक दस्तावेज और सुबूत जमा करने के बाद ही उसके ठिकाने पर दबिश दे उसे गिरफ्तार किया है। फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत है।

chat bot
आपका साथी