गांधी नगर के कर्णबाग में लगवाया नया ट्रांसफार्मर

जागरण संवाददाता जम्मू पूर्व एमएलसी विक्रम रंधावा ने जनता को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:01 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:01 AM (IST)
गांधी नगर के कर्णबाग में लगवाया नया ट्रांसफार्मर
गांधी नगर के कर्णबाग में लगवाया नया ट्रांसफार्मर

जागरण संवाददाता, जम्मू : पूर्व एमएलसी विक्रम रंधावा ने जनता को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने को खुद की व भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लोगों को बिजली-पानी, सड़कें व अच्छी शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। रंधावा शनिवार को गांधी नगर की कर्ण बाग बस्ती में गुरुद्वारे के निकट 100 केवीए के नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करते समय क्षेत्रीय लोगों को संबोधित कर रहे थे। रंधावा ने कहा कि क्षेत्र में कम क्षमता वाला ट्रांसफार्मर होने के कारण लोग वर्षो से कम वोल्टेज व कटौती से जूझ रहे थे। समय के साथ क्षेत्र में आबादी बढ़ने से लोड बढ़ा था और जब वह एमएलसी थे तो क्षेत्रीय लोगों ने इस समस्या को उनके संज्ञान में लाया था। उस समय उन्होंने नए ट्रांसफार्मर के लिए 3.5 लाख रुपये मंजूर किए थे। उन्हें खुशी है कि आज क्षेत्र में नया ट्रांसफार्मर लग गया है। इससे क्षेत्रीय लोगों को बिजली समस्या से मुक्ति मिलेगी। इस मौके पर भाजपा के मंडल प्रधान भरत भूषण, पूर्व कॉरपोरेटर परमजीत सिंह, परस राम, गुरबचन सिंह, गुरदेव सिंह, जनक सिंह, गुरपाल सिंह व कुलदीप सिंह भी रंधावा के साथ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी