नए भू स्वामित्व कानून से प्रदेश में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

संवाद सहयोगी मीरां साहिब पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. गारूराम भगत ने शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:21 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:21 AM (IST)
नए भू स्वामित्व कानून से प्रदेश में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
नए भू स्वामित्व कानून से प्रदेश में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब: पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. गारूराम भगत ने शुक्रवार को गांव गाजीपुर कुलियां का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने लोगों को नए भूमि कानून से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नए भूमि स्वामित्व कानून से दूसरे राज्यों से उद्योगपति जम्मू कश्मीर में उद्योग स्थापित करेंगे, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। भगत ने कहा कि कुछ विपक्षी दल इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं और लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा सरकार ने तीन कृषि बिल पास करवाए थे, तब भी विपक्षी दलों ने विरोध किया। ऐसे दलों के झांसे में नहीं आना चाहिए। इस मौके पर अशोक चौधरी, बनारसीदास, सतीश कुमार, गुलशन कुमार आदि उपस्थित थे।

गारूराम ने कहा कि लोगों में देश के प्रधानमंत्री के प्रति पूरी निष्ठा है। इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक को अपने गांव की समस्याओं के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि गांव में अभी भी कुछ विकास के कार्य अधूरे पड़े हुए हैं उनको भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए। पूर्व विधायक ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जो भी समस्याओं ने बताई गई है उसका पूरी प्राथमिकता से हल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी