New Excise Policy: कठुआ में गई 3.15 करोड़ की सर्वाधिक बोली, जम्मू के नाम रही तीसरी सबसे बड़ी बोली

जम्मू के बाहरी क्षेत्र दोमाना में शराब के लाइसेंस की बोली 1.63 करोड़ में हुई। रोजी वाइन शॉप भांवला की शराब की दुकान की बोली 82 लाख रुपये।वहीं नगरोटा में संतोष कुमारी के नाम यह बोली 40 लाख रुपये तक गई।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:28 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:28 AM (IST)
New Excise Policy: कठुआ में गई 3.15 करोड़ की सर्वाधिक बोली, जम्मू के नाम रही तीसरी सबसे बड़ी बोली
जिला पुंछ में आर्दश वानइ शॉप 23 लाख रुपये, गुरमीत वाइन शॉप पुंछ ने 1.23 करोड़ रुपये की बोली दी।

जम्मू, जागरण संवाददाता: जम्मू कश्मीर में शराब के लाइसेंसों की तीन दिनों तक ऑन लाइन चली नीलामी के दौरान सबसे अधिक बोली कठुआ जिले में हुई, जहां एक लाइसेंस की सर्वाधिक बोली 3.15 करोड़ तक गई।जबकि इसी जिले में एक अन्य लाइसेंस के लिए बोली 2.25 करोड़ रूपये तक गई।

यह प्रदेश में दूसरी सबसे बड़ी बोली है।वहीं जम्मू में लाइसेंस के लिए तीसरी बड़ी बोली 1.8 करोड़ रूपये तक गई।राजौरी जिले के सुदंरबनी में चौथी सबसे बड़ी बोली 1.4 करोड़ रुपये तक गई।यह जानकारी एक्साइज कमिशनर राहुल गुप्ता ने सोशल मीडिया पर ट्वीट में दी।

जम्मू के बाहरी क्षेत्र दोमाना में शराब के लाइसेंस की बोली 1.63 करोड़ में हुई। रोजी वाइन शॉप भांवला की शराब की दुकान की बोली 82 लाख रुपये।वहीं नगरोटा में संतोष कुमारी के नाम यह बोली 40 लाख रुपये तक गई।

डोडा जिले में सर्वाधिक बोली 39 लाख,बड़ी ब्राह्म्णा में 1.22 करोड़ रुपये, जम्मू के नगरोटा में 31 लाख, नंदपुर वाइन शॉप ने 1.02 करोड़ में पूरी हुई।रामगढ़ में हरभजन वाइन शॉप का लाइसेंस 25 लाख रुपये, रामगढ़ वाइन शॉप 1.05 करोड़ रुपये,संजीव वाइन शॉप फिंतर की बोली 47 लाख रुपये में बोली लगी। जिला पुंछ में आर्दश वानइ शॉप 23 लाख रुपये, गुरमीत वाइन शॉप पुंछ ने 1.23 करोड़ रुपये की बोली दी।

रमेश पुंछ वाइन शॉप ने 1.23 करोड़, रोमेश वाइन शॉप की बोली 96 लाख रुपये, पौणी में 37.25 लाख, भद्रवाह में 1.39 करोड़ रुपये तथा नाइवाला में रेनूका वाइन शॉप 72 लाख रुपये में गई।

chat bot
आपका साथी