Natrang Jammu: नटरंग ने 39वां स्थापना दिवस मनाया, ठाकुर ने कहा- सभी की मेहनत से नटरंग शिखर पर पहुंचा

नटरंग ने सात हजार के करीब शो किए हैँ और हर शो में कोई न कोई न कलाकार शाप छोड़ता रहा है।सभी कलाकारों ने स्थापना दिवस पर एक दूसरे को बधाई दी एवं आगे भी एक जुट होकर पूरी लगन के साथ काम करने का संकल्प लिया।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:59 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:59 AM (IST)
Natrang Jammu: नटरंग ने 39वां स्थापना दिवस मनाया, ठाकुर ने कहा- सभी की मेहनत से नटरंग शिखर पर पहुंचा
कोविड काल के बाद फिर से नटरंग नए हौसलों के साथ आगे की उड़ान भरेगा।

जम्मू, जागरण संवाददाता : नटरंग नाट्य संस्था ने 39वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर आयोजित वेबिनार में पद्मश्री बलवंत ठाकुर ने कहा कि हर कलाकार की मेहनत और लगन से नटरंग रंगमंच की हर ऊंचाई को छू सका। अभिनय से लेकर निर्देशन, लेखन, संगीत, लाइट डिजाइनिंग से लेकर रंगमंच की हर कला में नटरंग के कलाकारों ने जम्मू का नाम रोशन करते हुए रंगमंच को एक दिशा देने का काम किया।

इस दौरान डोगरी रंगमंच को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय नाट्य समारोह में एक खास पहचान स्थापित करवाई। नटरंग के कलाकारों के कारण डोगरी रंगमंच को दुनिया भर में सम्मान के साथ देखा जाता है। शायद ही कोई सम्मान होगा जो नटरंग के कलाकारों ने हासिल न किया हो। रंगमंच में ही नहीं नटरंग के कलाकारों ने बालीवुड में भी एक खास पहचान बनाई।आज नटरंग रंगमंच के क्षेत्र में एक ब्रैंड बन चुका है।

इन 38 वर्षो में नटरंग ने सैंकडों मंचन कर हजारों कलाकारों को मौका दिया। नटरंग में काम करने वाला कोई भी कलाकार किसी कला से अछूता नहीं रहा है।आज नटरंग के कलाकारों को नटरंग से जुडे़ होने का गर्व है। इस मौके पर बलवंत ठाकुर ने कहा कि बेशक कोरोना काल में नटरंग की गतिविधियां प्रभावित हीुई है लेकिन ऐसे हालत में भी उन्होंने विश्व रंगमंच को एक मंच पर लाने का काम किया है। उन्होंने उम्मीद जताई की कोविड काल के बाद फिर से नटरंग नए हौसलों के साथ आगे की उड़ान भरेगा।

उन्होंने बताया कि 15 मई 1983 में नाटक नीली झील के मंच के साथ नटरंग की स्थापना हुई थी।उसके बाद नटरंग ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।वेबिनार में नटरंग के कलाकारों ने कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय नाट्योत्सवों की यादें साझा की।नटरंग से निकले कलाकारों में भानु गोस्वामी, अंजलि अबरोल, सुनील पलवल, हरीश खन्न, नीलू डोगरा, तेजस्वी शर्मा, एकता कौल, मानसी शर्मा, विक्रम शर्मा, मृदुल सूरी, नरेंद्र सच्चर, अरविंद आनंद, माेहित शर्मा, पंकुश वर्मा, अशोक वर्मा, वृंदा गुजराल, आशीष निजावन आदि शामिल हैं।

नटरंग ने सात हजार के करीब शो किए हैँ और हर शो में कोई न कोई न कलाकार शाप छोड़ता रहा है।सभी कलाकारों ने स्थापना दिवस पर एक दूसरे को बधाई दी एवं आगे भी एक जुट होकर पूरी लगन के साथ काम करने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी