जल्द मेडिकल इमरजेंसी की हो घोषणा : नेकां

जागरण संवाददाता जम्मू नेशनल कांफ्रेंस के जम्मू संभाग के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने कोरो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 07:51 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 07:51 AM (IST)
जल्द मेडिकल इमरजेंसी की हो घोषणा : नेकां
जल्द मेडिकल इमरजेंसी की हो घोषणा : नेकां

जागरण संवाददाता, जम्मू :

नेशनल कांफ्रेंस के जम्मू संभाग के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों और अपर्याप्त ढांचागत स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए जल्द मेडिकल इमरजेंसी की घोषणा करने की मांग सरकार से की है। राणा ने एक बयान में कहा कि ऑक्सीजन की कमी, ऑक्सीजन प्लांट का खराब होना, अस्पतालों में बेड की कमी और क्वारंटाइन सेंटरों में बदहाल सफाई व्यवस्था से लगता है कि पूरी स्वास्थ्य प्रणाली ही वेंटीलेटर पर है।

राणा ने कहा कि मौजूदा हालात से निपटना बेहद जरूरी है, वरना स्थिति और खराब हो सकती है। मरीजों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल पा रही हैं। ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की कमी सबसे बड़ी परेशानी है। जल्द अस्पतालों और नर्सिंग होमों में कम से कम एक हजार बेड वाले अस्पताल स्थापित करने की जरूरत है। राणा ने स्थिति की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की बात दोहराते हुए कहा कि इस समय इस महामारी से निपटना ही प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि कोई भी मरीज कहीं भी उपेक्षित महसूस न करे। वर्तमान दयनीय स्वास्थ्य ढांचागत सुविधाओं से काम चलने वाला नहीं है।

chat bot
आपका साथी