Jammu Kashmir: नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की उठाई मांग

क्षेत्र के गांव लिंक रोड सिंबल मोड में मंगलवार को नेशनल कांफ्रेंस कार्यकर्ताओं की एक बैठक पार्टी के जिला सचिव सुरजीत सिंह सासन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सरकार से मांग कर कहा गया कि जम्मू-कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:57 PM (IST)
Jammu Kashmir: नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की उठाई मांग
प्रदेश को यूटी बनाए जाने के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है

मीरां साहिब, संवाद सहयोगी । क्षेत्र के गांव लिंक रोड सिंबल मोड में मंगलवार को नेशनल कांफ्रेंस कार्यकर्ताओं की एक बैठक पार्टी के जिला सचिव सुरजीत सिंह सासन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सरकार से मांग कर कहा गया कि जम्मू-कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए।

इस अवसर पर अपने संबोधन में नेशनल कांफ्रेंस नेता सुरजीत सिंह सासन ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से संसद में जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा तत्काल पूरा किया जाना चाहिए क्योंकि प्रदेश को यूटी बनाए जाने के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है और विकास के कार्य भी थम गए हैं विकास को गति देने के लिए जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देना बहुत जरूरी है और यह मांग को जल्द से जल्द केंद्र सरकार को पूरा करना चाहिए और लोगों कोसाथ इंसाफ किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा अभी प्रदेश के हालात भी शांतिपूर्ण है इसलिए इस समस्या का स्थाई समाधान होना चाहिए और जल्द से जल्द प्रदेश को राज्य का दर्जा देने के साथ ही विधानसभा के चुनाव करवाने के लिए तिथियों का ऐलान भी होना चाहिए क्योंकि चुनाव ना होने के कारण राज्य में नौकरशाही का आलम है। लोगों के काम नहीं हो पा रहे अगर चुनी हुई सरकार बनती है तो लोगों को अपने विधायक जा मंत्री के पास जाकर काम करवाने में ज्यादा आसानी होगी।

उन्होंने कहा कि अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि नौकरशाह के पास जाने पर उनके काम जल्दी नहीं हो पाते हैं और कई कई दिन काम करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्करकाटने पड़ते हैं। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि पार्टी जमीनी सतह पर क्षेत्र में और मजबूत बन सके। इसके अलावा कार्यकर्ता लोगों की समस्याओं को भी प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा कर उसका हल करवाने में अपना योगदान दें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग नेशनल कॉन्फ्रेंस से जुड़ सकें।

इस मौके पर बैठक में रमणीक सिंह, उजागर सिंह, मेला सिंह, चमन लाल, अशोक कुमार, राजकुमार, तरसेम लाल, पाला राम आदि सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी