Jammu: नगर निगम जम्मू ने रमजान में नमाजियों को दिया तोहफा

गोपाल गुप्ता ने कहा कि वार्ड में बहुत से विकास कार्यों को शुरू करवाया गया है। चरणबद्ध तरीके से जनसमस्याओं का समाधान किया जा रहा है। वहीं मेयर ने लोगों से शहर के साफ-सुथरा रखने के लिए जम्मू नगर निगम का सहयोग करने की अपील की।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:28 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:31 AM (IST)
Jammu: नगर निगम जम्मू ने रमजान में नमाजियों को दिया तोहफा
कॉरपोरेटर ने मेयर को क्षेत्र की अन्य समस्याओं से भी अवगत करवाया।

जम्मू, जागरण संवाददाता: जारी पावन रमजान माह में नमाजियों को राहत प्रदान करते हुए मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने डीसी कार्यालय के नजदीक करबला परिसर मे शौचालय का उद्घाटन किया। करीब ग्यारह लाख रुपये की लागत से तैयार इस डिलक्स शौचालय के बनने से करबला में आने वाले नमाजियों को राहत मिलेगी।

शहर के वार्ड नंबर 5 में कॉरपोरेटर गोपाल गुप्ता, निगम की स्वच्छ भारत कमेटी के चेयरमैन यशपाल शर्मा के साथ इस शौचालय कम्पलेक्स का शुभारंभ करते हुए मेयर ने कहा कि यहां करबला प्रबंधन कमेटी ने शौचालय के निर्माण की मांग की थी जिसे नगर निगम ने पूरा किया है।

एक एनजीओ के माध्यम से इस शौचालय का निर्माण हुआ है। अब करबला में नमाज अता करने आने वालों को काफी राहत मिलेगी। कमेटी ने भी मेयर का आभार जताया। इस मौके पर रेजीडेंसी रोड बाजार एसोसिएशन के प्रधान सोहेल काजमी, चमन लाल, राजेश कुमार, एक्सइएन आरके महाजन आदि मौजूद थे।

वहीं मेयर ने वार्ड 5 में शहीदी चौक में राधा स्वामी सत्संग घर के सामने गली का निर्माण कार्य शुरू करवाया। करीब चार लाख रुपये की लागत से इस गली का निर्माण पूरा किया जाएगा। वर्षों से लोग इस गली के निर्माण की मांग कर रहे थे। स्थानीय कॉरपोरेटर के प्रयास से यह काम शुरू हुआ है। गली में चलना भी मुश्किल हो गया था। कॉरपोरेटर ने मेयर को क्षेत्र की अन्य समस्याओं से भी अवगत करवाया।

गोपाल गुप्ता ने कहा कि वार्ड में बहुत से विकास कार्यों को शुरू करवाया गया है। चरणबद्ध तरीके से जनसमस्याओं का समाधान किया जा रहा है। वहीं मेयर ने लोगों से शहर के साफ-सुथरा रखने के लिए जम्मू नगर निगम का सहयोग करने की अपील की। 

chat bot
आपका साथी