Jammu : सात किलो चरस के साथ मुंबई, पुणे और गुजरात के तीन तस्कर गिरफ्तार

तीनों आरोपित गुजरात नंबर की गाड़ी जीजे19एएम-9664 पर सवार होकर कश्मीर से जम्मू की ओर आ रहे थे तो बन टोल प्लाजा के पास उनकी गाड़ी को रोक लिया। पुलिस को पहले से ही सूचना थी कि गुजरात नंबर गाड़ी में नशे की खेप को ले जाया जा रहा है

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 09:33 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 09:33 PM (IST)
Jammu : सात किलो चरस के साथ मुंबई, पुणे और गुजरात के तीन तस्कर गिरफ्तार
तीनों को पकड़कर पुलिस नगरोटा थाने ले आई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

जम्मू, जागरण संवाददाता :  नगरोटा पुलिस ने बन टोल प्लाजा के पास तीन आरोपितों को सात किलो चरस के साथ काबू किया है। आरोपितों को बन टोल प्लाजा के पास उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह गाड़ी में सवार होकर वहां से जा रहे थे। आरोपितों में मुंबई, पुणे व गुजरात के तीन व्यक्ति शामिल हैं जिनको लेकर पुलिस का कहना है कि तीनों नशे की तस्करी में संलिप्त हैं और वह कश्मीर से नशे की खेप को लेकर जा रहे थे। आरोपितों की पहचान राकेश पाल निवासी भाबरेकर नगर, ग्रेटर मुंबई, दीपक पांडुरंग निवासी इंदिरा नगर, पुणे व भाईलाल रामशिरोमण निवासी सूरत, गुजरात के रूप में हुई है।

तीनों आरोपित कश्मीर से गुजरात नंबर की गाड़ी जीजे19एएम-9664 पर सवार होकर कश्मीर से जम्मू की ओर आ रहे थे तो बन टोल प्लाजा के पास पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। पुलिस को पहले से ही सूचना थी कि गुजरात नंबर गाड़ी में नशे की खेप को ले जाया जा रहा है और सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ नगरोटा परोपकार सिंह के दिशानिर्देश पर एसएचओ नगरोटा मोहम्मद शौकत ने नाकेबंदी कर दी। जब नाके पर गाड़ी पहुंची तो पुलिस ने उसे रूकवा लिया। तलाशी के दाैरान पुलिस को गाड़ी से सात किलो चरस बरामद हुई जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को पकड़कर पुलिस नगरोटा थाने ले आई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार तीनों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने नशे की खेप किससे ली थी और आगे उसे उन्होंने कहां सप्लाई करना था। एसएसपी जम्मू चंदन कोहली का कहना है कि जम्मू पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। नाकों को अलर्ट किया गया है ताकि तस्करी पर लगाम लगाई जा सके। वहीं पकड़े गए आरोपितों बारे एसएसपी चंदन कोहली का कहना है कि उनके संबंधित जिलों से भी उनकी पृष्ठभूमि की जांच करवाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी