जम्मू खाली आ रही हैं अधिकतर रेलगाड़ियां, आसानी से मिल रहा है आरक्षण, जानिए क्या है वजह

फिरोजपुर डिवीजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर राजेश अग्रवाल का कहना है कि भारतीय रेलवे ने पहले की तरह रेलगाड़ियों के संचालन का फैसला लिया है। इसी फैसले के अनुसार रेलगाड़ियों को चलाया जा रहा है। यदि फैसले में बदलाव होगा तो उसके अनुरूप ही भविष्य में रेलगाड़ियों का संचालन होगा।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 05:51 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 05:56 PM (IST)
जम्मू खाली आ रही हैं अधिकतर रेलगाड़ियां, आसानी से मिल रहा है आरक्षण, जानिए क्या है वजह
जम्मू रेलवे स्टेशन में रोजाना पंद्रह रेलगाड़ियां आ और जा रही है।

जम्मू, जागरण संवाददाता । बीते वर्ष कोरोना काल की मार से अभी रेलवे उभर भी नहीं पाया था, कि इस वर्ष फिर से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने रेलवे के राजस्व में भारी गिरावट ला दी है। रेलगाड़ियों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या एकाएक काफी गिरावट दर्ज हो रही है। जम्मू रेलवे स्टेशन में रोजाना पंद्रह रेलगाड़ियां आ और जा रही है।

जिसमें 12 से 15 हजार यात्री प्रति दिन सफर करते थे। वहीं, अब रेल यात्रियों की संख्या मात्र 5 से 6 हजार तक रह गई है। रेलगाड़ियों में केवल वही लोग सफर कर रहे हैं जिन्हें बहुत ही जरूरी काम से दूसरे राज्यों में जाना पड़ रहा है। जम्मू आने वाली अधिकतर सभी रेलगाड़ियां इन दिनों खाली आ रही है। यात्रियों को आराम से आरक्षण मिल रहा है। जिन रेलगाड़ियों में आरक्षण के लिए मारामारी हुआ करती थी। यात्रियों को दो-दो माह आरक्षित टिकट नहीं मिला करता था लेकिन कोरोना काॅल के चलते इन दिनों परिस्थितियां ही बदली हुई है।

जम्मू से दिल्ली के बीच चलने वाली विशेष राजधानी एक्सप्रेस में मार्च माह तक रोजाना एक हजार से 11 सौ के करीब यात्री है दिल्ली से जम्मू आया करते थे। इस शुक्रवार को मात्र 300 यात्री इस रेलगाड़ी में जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जिनकी रेलवे स्टेशन में कोरोना जांच की गई। कमोबेश यही हालत अन्य रेलगाड़ियों का भी है। रेलगाड़ियों में यात्रियों की संख्या कम होने के बावजूद फिलहाल रेलवे ने रेलगाड़ियों के संचालन में कमी नहीं की है। आने वाले दिनों में यदि यही हाल रहा तो रेलवे को जम्मू से चलने वाली विशेष रेलगाड़ियों में से कुछ रेलगाड़ियों को बंद करना पड़ सकता है।

पहले की तरह ही चलती रहेगी रेलगाड़ियां

फिरोजपुर डिवीजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर राजेश अग्रवाल का कहना है कि भारतीय रेलवे ने पहले की तरह रेलगाड़ियों के संचालन का फैसला लिया है। इसी फैसले के अनुसार रेलगाड़ियों को चलाया जा रहा है। यदि फैसले में बदलाव होगा तो उसके अनुरूप ही भविष्य में रेलगाड़ियों का संचालन होगा।

chat bot
आपका साथी