जम्मू रेलवे स्टेशन को मिलेंगे सात नए प्लेटफार्म

रेल राज्यमंत्री बोले- अब जम्मू कश्मीर में बढ़ेगी विकास की रफ्तार रेलवे स्टेशन के पुनर्गठन से एक और प्रवेश द्वार बढ़ जाएगा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 10:41 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 10:41 AM (IST)
जम्मू रेलवे स्टेशन को मिलेंगे सात नए प्लेटफार्म
जम्मू रेलवे स्टेशन को मिलेंगे सात नए प्लेटफार्म

जागरण संवाददाता, जम्मू : रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगडी का कहना है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद भारतीय रेल अपने ढांचे को मजबूत कर सकेगा। रेल सेवा का विस्तार होगा। जम्मू रेलवे स्टेशन पर सात नए प्लेटफार्म बढ़ जाएंगे। यात्रियों की सुविधाएं बढ़ेंगी। कई योजनाओं को लागू किया जाएगा। अनुच्छेद 370 की आड़ में यहां विकास की रफ्तार धीमी हो गई थी। ई-टिकट घोटाले के तार हवाला से जुड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी को इस बारे में कुछ भी पता है तो वह जरूर बताए।

आउटरीच कार्यक्रम के तहत जम्मू आए अंगडी ने कहा कि जम्मू रेलवे स्टेशन में देश का टूरिस्ट सेंटर बनेगा। रेलवे स्टेशन का एक और प्रवेश द्वार होगा, जिसकी मंजूरी दे दी गई है। आने वाले कुछ ही दिनों में रेलवे स्टेशन के विस्तार का काम शुरू हो जाएगा। भारतीय रेलवे जल्द ही कश्मीर घाटी तक रेल पहुंचाएगा। जम्मू रेलवे स्टेशन देश का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। रोजाना इस रेलवे स्टेशन में 40 हजार यात्री आते हैं। रेलवे स्टेशन के पुनर्गठन का काम चल रहा है। इसके तहत यहां सात नए प्लेटफार्म बढ़ जाएंगे। जम्मू रेलवे स्टेशन साफ-सफाई में देश में चौथे नंबर में आया है। आने वाले दिनों में जम्मू रेलवे स्टेशन में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। जम्मू हाइटेक रेलवे स्टेशन होकर रोजाना एक लाख यात्रियों की आवाजाही होगी। उन्होंने जम्मू रेलवे स्टेशन में बने वेटिग हाल, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म, भोजनालय, स्टेशन सुपरिटेंडेंट कार्यालय में जाकर वहां यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। ---

विपक्ष की भूमिका नकारात्मक

केंद्रीय मंत्रियों के जम्मू कश्मीर में दौरे पर लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवाल के जबाव में अंगडी ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की योजनाओं का जम्मू कश्मीर के लोगों को लाभ मिल रहा है या नहीं यह देखने के लिए भेजा है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से विपक्ष की भूमिका देश देख रहा है, किस प्रकार विपक्ष जम्मू कश्मीर में विकास की रफ्तार को रोक रहा है।

chat bot
आपका साथी