Coronavirus Vaccination: जम्मू-कश्मीर में अब तक 40 लाख से अधिक का टीकाकरण

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण सभी वगों में जारी है। अबब तक चालीस लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। टीकाकरण में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय औसत से आगे चल रहा है। मंगलवार को 45436 लोगों का टीकाकरण हुआ।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:44 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:44 PM (IST)
Coronavirus Vaccination: जम्मू-कश्मीर में अब तक 40 लाख से अधिक का टीकाकरण
टीकाकरण में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय औसत से आगे चल रहा है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण सभी वगों में जारी है। अबब तक चालीस लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। टीकाकरण में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय औसत से आगे चल रहा है।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 45,436 लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें 10,540 लोग 45 साल से अधिक आयु वर्ग के थे जबकि 119 स्वास्थ्य कर्मियों और 242 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने भी टीकाकरण करवाया। वहीं 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में 34 हजार से अधिक लोगों ने टीकाकरण करवाया। इस आयु वर्ग में अभी तक जम्मू-कश्मीर में 11 फीसद लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

45 साल से अधिक आयु वर्ग में 79.71 फीसद लोगों का टीकाकरण हो चुका है

वहीं 45 साल से अधिक आयु वर्ग में 79.71 फीसद लोगों का टीकाकरण हो चुका है। उपराज्यपाल ने तीस जून तक इस आयु वर्ग में सौ फीसद टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने को कहा है।मंगलवार को अनतंनाग में 845, कुलगाम में 707, शोपियां में 84, पुलवामा में 37, श्रीनगर में 442, बडगाम में 324, बारामुला में 752, कुपवाड़ा में 205, जम्मू में 1446, ऊधमपुर में 476, राजौरी में 1808, कठुआ में 693 और पुंछ में 1434 लोगों ने टीकाकरण करवाया।

जम्मू, सांबा, शोपियां और गांदरबल में 45 साल से अधिक आयु वर्ग में सौ फीसद लोगों का टीकाकरण हो चुका है। वहीं 55 फीसद के साथ कुपवाड़ा अंतिम स्थान पर बना हुआ है। श्रीनगर जिले में भी मात्र 55.04 फीसद लोगों का ही टीकाकरण हुआ है।

chat bot
आपका साथी