Jammu: नोटिफिकेशन से पहले ही यात्री वाहनों में लिया जा रहा बढ़ा किराया

एसएसपी एसएसपी ट्रैफिक शिव कुमार शर्मा का कहना है कि बिना आदेश के किसी वाहन चालक ने ज्यादा किराया वसूल किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। एसोसिएशन की ओर से अभी बढ़ा हुआ किराया वसूल करने का आदेश जारी नहीं किया गया है।

By Edited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 08:27 AM (IST)
Jammu: नोटिफिकेशन से पहले ही यात्री वाहनों में लिया जा रहा बढ़ा किराया
पहली मार्च से किराये में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की जानी है।

जागरण संवाददाता, जम्मू : यात्री वाहनों के किराये में 19 प्रतिशत बढ़ोतरी के आदेश की अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई है, लेकिन यात्री वाहन चालकों ने बढ़ा किराया वसूलना शुरू कर दिया है। वीरवार को भी शहर में चलने वाली कई मिनी बसों व बसों में बढ़ा किराया वसूले जाने की शिकायतें सामने आई। जिस कारण कई जगहों में सहचालकों व यात्रियों के बीच बहसबाजी की नौबत आ गई।

पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए ट्रांसपोर्टरों ने 24 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया था, लेकिन हड़ताल से पहले ही जम्मू कश्मीर सरकार ने ट्रांसपोर्टरों को आश्वासन दे दिया कि किराये में 19 प्रतिशत बढ़ोतरी कर दी जाएगी। आश्वासन के बाद प्रशासन किराये में बढ़ोतरी व स्टाप तय करने में जुट गया है, जबकि पहली मार्च से किराये में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की जानी है।

अधिसूचना का इंतजार किए बगैर ही कई वाहनों के सहचालक अधिक किराया वसूल करने लगे हैं। यात्री वाहनों में सफर करने वाले लोगों का कहना है कि सरकार ने अभी अधिसूचना जारी नहीं की है। ऐसे में यात्री वाहन बढ़ा हुआ किराया नहीं वसूल सकते, लेकिन बावजूद इसके वे उनसे ज्यादा किराया वसूल रहे हैं। उधर, यात्री वाहन चालकों का कहना था कि पुराने किराये पर गाड़ी का खर्च नहीं निकलता है। ऐसे में उन्हें बढ़ा हुआ किराया लेना पड़ रहा है।

नोटिफिकेशन जारी होने का कर रहे इंतजार : एसोसिएशन आल जम्मू एंड कश्मीर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव विजय शर्मा का कहना है कि हम अभी किराये बढ़ोतरी की नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। अभी हमने किसी को बढ़ा हुआ किराया वसूल करने के लिए नहीं कहा है। अगर अपने स्तर पर कोई वाहन चालक ज्यादा किराया वसूल कर रहा है तो वह गलत है। एसोसिएशन की ओर से अभी बढ़ा हुआ किराया वसूल करने का आदेश जारी नहीं किया गया है।

ज्यादा किराया वसूल किया तो होगी कार्रवाई: एसएसपी एसएसपी ट्रैफिक शिव कुमार शर्मा का कहना है कि बिना आदेश के किसी वाहन चालक ने ज्यादा किराया वसूल किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। अगर किसी से किसी वाहन में ज्यादा किराया वसूल करता है तो लोग सड़क पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों को सूचित करें। उसी समय कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी