आखिरकार बहाल हुई मोबाइल इंटरनेट सेवा

जागरण संवाददाता, जम्मू : पांच दिनों के बाद आखिरकार बुधवार की रात मोबाइल इंटरनेट सेवा बहा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 03:41 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 03:41 AM (IST)
आखिरकार बहाल हुई मोबाइल इंटरनेट सेवा
आखिरकार बहाल हुई मोबाइल इंटरनेट सेवा

जागरण संवाददाता, जम्मू : पांच दिनों के बाद आखिरकार बुधवार की रात मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल हो गई। जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए 14 फरवरी की रात से मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी। इस दौरान हालांकि ब्राडबैंड सेवा जारी रही। मंगलवार को जम्मू को छोड़ अन्य जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई थी, लेकिन जम्मू जिले में बुधवार को पूरा दिन यह सेवा बंद रही। सुबह करीब सवा ग्यारह बजे मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल की गई, लेकिन कुछ देर के बाद यह सेवा बंद कर दी गई। रात करीब साढ़े आठ बजे मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल की गई। हालांकि प्रशासन ने अभी टूजी मोबाइल सेवा ही बहाल की है, ताकि कम स्पीड पर इंटरनेट चले और लोग किसी तरह की वीडियो अपलोड न कर सकें। मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद होने से लोग, विशेषकर व्यापारी वर्ग व पेट्रोल पंप संचालकों को काफी दिक्कतें पेश आ रही थीं। बुधवार को क‌र्फ्यू में ढील के बाद बाजार भी खुले और पेट्रोल पंप भी, लेकिन मोबाइल इंटरनेट बंद होने के कारण यहां पर डिजिटल पेमेंट नहीं हो पाई।

chat bot
आपका साथी