टोल प्लाजा के विरोध में मिनी बसों का चक्काजाम आज

संवाद सहयोगी विजयपुर जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर स्थित पटली मोड़ इलाके में बनाए गए ट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 08:51 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 08:51 AM (IST)
टोल प्लाजा के विरोध में मिनी बसों का चक्काजाम आज
टोल प्लाजा के विरोध में मिनी बसों का चक्काजाम आज

संवाद सहयोगी, विजयपुर: जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर स्थित पटली मोड़ इलाके में बनाए गए टोल टैक्स के खिलाफ मिनी बस एसोसिएशन ने कमर कस ली है। विजयपुर मिनी बस यूनियन ने टोल टैक्स खोलकर वाहनों से भारी भरकम टैक्स वसूलने के खिलाफ सोमवार को विजयपुर से चलने वाली मिनी बसों के चक्काजाम का एलान किया है।

पटली मोड़ पर खोले गए टोल प्लाजा के विरोध में राया, बड़ोई, सुचानी, राजड़ी से जम्मू को जाने वाली मिनी बसों के यूनियन सदस्यों ने रविवार को बैठक की। इस बैठक में सोमवार को मिनी बसों को बंद रखने का फैसला किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रघुवीर सिंह बागल ने कहा कि इस तरह की अंधेरगर्दी को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र की भाजपा सरकार के इस निर्णय से क्षेत्र के किसानों, मजदूरों, ड्राइवरों, नौकरीपेशा लोगों सभी को जेब ढीली होगी। उन्होंने कहा कि पटली मोड़ पर टोल प्लाजा खोलने की कोई जरूरत ही नहीं थी। इसे सिर्फ जनता से टैक्स वसूली के लिए खोला गया है। बैठक में सभी ने फैसला लिया कि जब तक राष्ट्रीय राजमार्ग से टोल प्लाजा को हटाया नहीं जाएगा, उनको विरोध जारी रहेगा। वे इसके विरोध में मिनी बसों को टोल प्लाजा से होकर नहीं ले जाएंगे। यूनियन से जुड़े ड्राइवरों को कहना था कि दिन भर में उनकी जितनी बचत नहीं होगी, उतना तो उनको टोल टैक्स भरना होगा। ऐसे में मिनी बस चलाने से उन्हें क्या फायदा होगा। इसलिए जब तक सरकार इस टोल प्लाजा को बंद नहीं करती वे अपना विरोध जताते रहेंगे। फिलहाल सोमवार को रांजड़ी, राया, सुचानी से जम्मू के रूट पर चलने वाली मिनी बसें सोमवार को नहीं चलेंगी। यदि इसके बाद भी सरकार नहीं चेतती है तो वे आम जनता को साथ लेकर अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।

chat bot
आपका साथी